27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Drowning In Arrah: आरा में बड़ा हादसा, नदी में डूबने से तीन बच्चों की मौत

Drowning In Arrah: आरा एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई थी, इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. प्रयास के बावजूद तीनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका.

Drowning In Arrah: आरा. टाउन थाना क्षेत्र के मझौवां हवाई अड्डा मैदान के समीप स्थित नदी में रविवार की सुबह डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बाद में तीनों का शव बरामद किया गया. सभी मृतक आरा नगर थाना के देवनगर मझौआ निवासी हैं. मृतकों में कृष्णागढ़ थाना के पिपरपांती गांव निवासी बासकी नाथ पांडेय के 16 वर्षीय पुत्र अंकुश पांडेय, टाउन थाना के देवनगर मझौवा निवासी समरेंद्र सिंह का 14 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार तथा धोबहां थाना के शुकुलपुरा निवासी अरविंद शुक्ला का पुत्र अतुल शुक्ला शामिल हैं. आरा एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस वहां पहुंच गई थी, इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी. प्रयास के बावजूद तीनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका.

गहरे गड्ढे के पानी में डूब जाने से मौत

मिली जानकारी के अनुसार तीनों दोस्त सुबह पहर हवाई अड्डा मैदान में टहलने और दौड़ने के लिए गए थे. एक किशोर पैर धोने के क्रम में नदी में डूब गया. इसके बाद बचाने में दो और साथी भी डूब गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि सात बजे के आस-पास तीन लड़के गए थे. सभी ट्यूब लेकर नहाने के लिए उतरे एक लड़का नहीं गया. जब तीनों लड़के डूबने लगे तो उसने चिल्लाना शुरू किया. वहां पर बहुत ज्यादा गड्ढा है. वो लोग डूबने लगे तो आस-पास मौजूद लोग कोई बचाने नहीं आया. उसके बाद 112 पर फोन किए, लेकिन कोई नहीं उठाया. उसके बाद जब फोन लगा तो बहुत देर तक कोई नहीं आया. जब हमलोग अपने से तीनों शव को पानी में से बाहर निकाल लाये, तब जाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

लोगों से पुलिस ने की नदी में न जाने की अपील

घटना के संबंध में आरा के प्रभारी एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि तीनों का पोस्टमार्टम हो रहा है. हमलोग स्थानीय लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि इस बाढ़ आपदा के समय में वैसे स्थल पर जाने से परहेज करें. प्रशासन ऐसे स्थल पर निगरानी भी करेगा कि लोग वहां जाने से बचें. स्थानीय लोगों से बातचीत के क्रम में पता चला है बच्चे वहां गए थे. इस दौरान परिजनों ने सदर अस्पताल में काफी हंगामा किया. सूचना पर सदर एएसपी परिचय कुमार समेत कई पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे और मृतक के स्वजनों को समझा-बुझा कर शांत कराया. परिजनों का कहना है कि वे लोग डायल 112 पर फोन कर रहे थे, लेकिन फोन बिजी बता रहा था. पुलिस का कहना है कि कंट्रोल रूम एक जगह सेंट्रलाइज है, इस कारण अन्य काल आने से बिजी बता रहा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें