ED Raid VIDEO: बिहार के आरा में संदेश विधानसभा की राजद विधायक किरण देवी के घर में मंगलवार की सुबह ईडी की छापेमारी शुरू हुई. ईडी की टीम किरण देवी के घर पर पहुंची तो उस वक्त विधायक व उनके पति पूर्व विधायक अरुण यादव घर पर मौजूद नहीं थे. ईडी की टीम अंदर छापेमारी करने घुसी तो इसकी सूचना मिलते ही विधायक के घर के बाहर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ जुट गयी. रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले को लेकर ये कार्रवाई की गयी है. बता दें कि ईडी ने अरुण यादव को समन भी कई बार भेजा है लेकिन वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. इससे पहले सीबीआई ने भी अरुण यादव के ठिकानों पर छापेमाारी की है. गौरतलब है कि अरुण यादव पहले विधायक रहे हैं और उनके बाद उनकी पत्नी अभी संदेश से राजद की विधायक हैं. लालू परिवार से ये बेहद करीब बताए जाते हैं.
VIDEO: बिहार के आरा में ED Raid देखिए, RJD MLA किरण देवी के पति अरुण यादव के ठिकानों पर छापेमारी
VIDEO: बिहार के आरा में राजद विधायक किरण देवी के घर में ED ने छापेमारी की है. पूर्व विधायक अरुण यादव के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement