संदेहास्पद स्थिति में बुजुर्ग महिला की मौत

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव में शुक्रवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. वहीं परिजन द्वारा स्वाभाविक मौत होने की बात कही जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:22 PM

आरा.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौटा गांव में शुक्रवार की रात संदेहास्पद स्थिति में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. वहीं परिजन द्वारा स्वाभाविक मौत होने की बात कही जा रही है. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी स्व राधा किशुन यादव की 85 वर्षीय पत्नी बतकी देवी हैं. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका छह माह पूर्व अपनी बेटी के ससुराल पिरौटा गांव आयी थी. शुक्रवार की शाम अचानक उसकी मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इधर पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतका की मौत प्राकृतिक मौत होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पायेगा. घटना के बाद मृतका के कर के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

दर्जन भर आरोपितों के घर पर चिपकाया गया इश्तेहार : आरा.

भोजपुर पुलिस की फरार चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ सख्त एक्शन के मूड में है. इसके तहत पुलिस द्वारा फरार अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की-जब्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में जिले अलग-अलग थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चस्पाया गया. एसपी राज के अनुसार गुरुवार को भी विभिन्न थाना क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक अभियुक्तों के घरों में इश्तेहार चस्पा किया गया. उसके बाद भी अभियुक्तों द्वारा सरेंडर नहीं किया गया, तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. एसपी के अनुसार शनिवार को नवादा, मुफस्सिल, शाहपुर, सिकरहटा, बहोरनपुर और बड़हरा थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में फरार अभियुक्त के घर पर विधिवत इश्तेहार चस्पाया कर न्यायालय के आदेश का तामिला किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version