आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के समीप शनिवार की शाम अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही है बुजुर्ग महिला को रौंद दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतका बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी स्व कृष्णा सिंह की 69 वर्षीय पत्नी उमरावती कुंअर है. इधर मृतका के भतीजे गुड्डू सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम वह बाजार करने के लिए अपने गांव से बिहिया चौरास्ता गयी थी. जब वह बाजार कर वापस अपने गांव लौट रही थी और लौटने के क्रम में खरौनी गांव के समीप बस से उतर कर सड़क पार कर रही थी. उसी दौरान अज्ञात वाहन उन्हें रौंद दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद पूर्व मुखिया द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया बताया जाता है कि मृतका को तीन पुत्र संजय सिंह, अभय सिंह विनय सिंह व दो पुत्री बेबी देवी एवं किरण कुंअर है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन को मारी टक्कर, जख्मी : आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाईवे पर गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार सगे भाई समय तीन को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसके बाद पर परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद एक की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मियों में सिन्हा थाना क्षेत्र के सिन्हा गांव निवासी इंद्रजीत सिंह का 25 वर्षीय पुत्र विक्की सिंह, 18 वर्षीय पुत्र राजा सिंह एवं उसी गांव के निवासी अमित तिवारी का 25 वर्षीय पुत्र सूरज तिवारी है. इधर राजा सिंह ने बताया कि वह तीनों बाइक से शनिवार की दोपहर अपने गांव से आरा आ रहा रहे थे. उसी दौरान बामपाली के समीप किसी अज्ञात वाहन उनके बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद पर परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद विक्की सिंह की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. जबकि उसके भाई राजा सिंह एवं सूरज तिवारी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है