ट्रक ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को रौंदा, मौत
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में शनिवार की सुबह ट्रक टेलर ने सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी.
आरा.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में शनिवार की सुबह ट्रक टेलर ने सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उनकी मौत हो गयी. इलाज के लिए कच्छवां स्थित पीएचसी ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं घटना के बाद चालक ट्रक टेलर लेकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मृतका इमादपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी भईया राम सिंह की 65 वर्षीया पत्नी लालमोती देवी है. उधर बुजुर्ग महिला के मौत के बाद परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर राजपुर गांव के समीप शव को सड़क के बीच रख सड़क जाम कर दिया. उनके द्वारा करीब ढाई घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. उधर सड़क जाम की सूचना पाकर इमादपुर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इधर मृतका के देवर गिरजा प्रसाद ने बताया कि शनिवार की सुबह वह घर में थी. उसी बीच वह कचरा फेंकने के लिए सड़क पार कर दूसरी ओर गयी थी. कचरा फेंकने के बाद जब वापस सड़क पार कर रही थी. उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक टेलर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसके बाद परिजन द्वारा उन्हें रोहतास जिला के कच्छवां स्थित पीएचसी ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्री सुनीता देवी, अनीता देवी व पुत्र संतोष कुमार एवं प्रमोद कुमार है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है