आरा
. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर बनाही एवं रघुनाथपुर स्टेशन के बीच शुक्रवार की दोपहर पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव वार्ड पांच निवासी जितेंद्र कुमार सिंह का 28 वर्षीय पुत्र रविकांत सिंह है एवं वह पेशे से बिजली मिस्त्री था. इधर मृतक के पिता जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वह पटना जंक्शन से पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर अपने मामा के साथ बक्सर स्थित प्राइवेट कंपनी में इलेक्ट्रिशियन का काम करने जा रहा था. उसी बीच बनाही एवं रघुनाथपुर स्टेशन के बीच वह गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गयी. कुछ देर बीत जाने के बाद जब उसके मामा को इसकी जानकारी मिली कि उसका भागना ट्रेन से गिर पड़ा है तो उन्होंने इसकी सूचना बक्सर स्थित निजी कंपनी को दी. इसके बाद कंपनी द्वारा इसकी सूचना फोन कर उसके पत्नी को दी गयी. उसके बाद उसने इसकी सूचना परिवार के अन्य सदस्यों को दी. सूचना पाकर परिजन बनाही पहुंचे. इसके बाद रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो बहन व दो भाई में बड़ा था. उसकी शादी वर्ष 2022 में हुई थी. हालांकि शादी के बाद उसे कोई संतान नहीं है. उसके परिवार में मां रामशिला देवी, पत्नी सीमा देवी व दो बहन एवं एक भाई है. घटना के बाद में तक के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतक की मां रामशिला देवी, पत्नी सीमा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-राकर का बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है