हेतमपुर गांव में बिजली कटौती के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बिजली गुल रहने से गर्मी में परेशान हो जा रहे ग्राहक

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 10:45 PM

जगदीशपुर.

प्रखंड क्षेत्र के हेतमपुर गांव में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. बिजली की इस समस्या को लेकर हेतमपुर ग्राम के लोगों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कहा कि हेतमपुर में पावर सब स्टेशन रहते हुए भी हेतमपुर में सबसे ज्यादा बिजली कटौती की समस्या हो रही है. जरा सा भी बारिश हो रही है या फिर जरा सा भी हवा चल रही है, तो कई घंटों तक बिजली नदारद हो जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि हेतमपुर का 11000 वाला बिजली कनेक्शन अलग किया जाये, ताकि गांव के लोगों की कोई समस्या ना हो या फिर इसका कोई उचित समाधान किया जाये, ताकि बिजली से संबंधित कोई समस्या ना हो. ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात को पावर सब स्टेशन में उपस्थित कर्मचारियों के सामने रखा, लेकिन कर्मचारियों की तरफ से इस समस्या के समाधान के लिए कोई सही जवाब नहीं दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो यहां के ग्रामीण इस समस्या को लेकर आगे के आंदोलन को लेकर विचार करने को बाध्य होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version