आरा.
आरा ग्रीड से पुरानी पुलिस लाइन के बीच 33 केवी लाइन मेंटेनेंस के लिए 29 अक्टूबर मंगलवार की सुबह 07:30 बजे से सुबह 9:30 बजे तक जापानी फॉर्म पीएसएस एवं पुरानी पुलिस लाइन जीआइएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस कारण सिंडिकेट फीडर के पुरानी पुलिस लाइन, नाला मोड़, चौधरियाना, सिंडिकेट, तरी मुहल्ला, आम्रपाली मार्केट, आर्य समाज एवं एमपी बाग के आसपास के क्षेत्र, टाउन थाना फीडर के डीइओ ऑफिस, एसपी ऑफिस, नगर निगम, सिविल कोर्ट, एमपी बाग, बाबू बाजार, टाउन थाना, शहीद भवन, महावीर टोला, पार्क व्यू आदि के आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं, पकड़ी फीडर के डॉ ईशा, मदन जी के हाता, मालती हॉस्पिटल, सदर एसडीओ आवास के आस पास के क्षेत्र, मौलाबाग फीडर के गायत्री मंदिर, एसबी कॉलेज, कब्रिस्तान, व्यास केशव प्रेस, शांति नगर, न्याय नगर के आस पास के क्षेत्र, मझौवां फीडर के अफीमी कोठी, मझौवां, महिला थाना, कृष्णा नगर बांध के आसपास के क्षेत्र, आरा शहरी फीडर सं तीन के संकट मोचन नगर, चंदवा मोड़, मौलाबाग, न्यू पुलिस लाइन सहित आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जबकि आरा शहरी फीडर सं 4 के हरी जी के हाता,जज कोठी मोड़,केजी रोड, क्लब रोड, बीडीओ ब्लॉक एवं बजाज शो रूम के आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. वहीं आरा शहरी फीडर सं 5 के पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, ट्रैफीक पुलिस, डॉ ओपी राजेंद्र, मौलाबाग आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. आरा शहरी फीडर सं 6 महाराणा प्रताप नगर, कतीरा, तिलक नगर, गांधी नगर, जैन कॉलेज पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र, महाराजा हाता, जैन कॉलेज स्टेशन आईबी आदि आस पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है