बिहिया नगर में बनेगा बहुमंजिला अत्याधुनिक मार्केट कॉम्प्लेक्स और विवाह मंडप

नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कई योजनाएं चयनित

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:46 PM

बिहिया.

नगर पंचायत कार्यालय बिहिया में बुधवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद सचिन कुमार गुप्ता ने की. इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी मो. शाहिद रजा खान, उपमुख्य पार्षद विजय कुमार गुप्ता के अलावा सशक्त स्थायी समिति के सदस्य जवाहर लाल शर्मा, रवि कुमार, गौरव कुमार उर्फ रानु व प्रधान सहायक गौरव कुमार मौजूद रहे. बैठक के दौरान नगर के सभी 14 वार्डों के विकास पर चर्चा करते हुए नगर के विकास की कई योजनाएं चयनित की गयी. मुख्य पार्षद ने बताया कि चयनित योजनाओं में नगर में औषधालय का निर्माण कराना, वातानुकूलित एंबुलेंस, नगर के सब्जी मंडी व मीट मार्केट में अत्याधुनिक बहुमंजिली मार्केट कॉम्प्लेक्स व पार्किंग तथा दूसरे तल पर विवाह मंडप का निर्माण, राजा बाजार में छठ व्रतियों के लिए छठ घाट का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए इंडोर स्टेडियम एवं युवाओं को फिट रखने के लिए ओपन जिम का भी निर्माण कराने की योजनाएं चयनित की गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version