20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर कोषांगों का गठन

डीएम ने अधिकारियों को चुनाव को लेकर दिये कई दिशा निर्देश

आरा.

जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने 196- तरारी विधानसभा उप निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण उपचुनाव कराने के लिए 23 कोषांगों का गठन किया गया है. इसमें कार्मिक कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री सह मतदाता सूची की तैयारी, वाहन कोषांग, इवीएम कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, प्रेषक कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, पोस्टल बैलेट, मतपत्र,डमी वैलेट पेपर कोषांग, मीडिया कोषांग, वीडियोग्राफी एवं वेबकास्टिंग कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान कोषांग, अर्धसैनिक बल कोषांग, कार्मिक कल्याण प्रबंधन एवं पीडब्ल्यूडी कोषांग, मतगणना कोषांग, ऑनलाइन मॉनिटरिंग, डैशबोर्ड कोषांग, एकल खिड़की कोषांग, स्वीप कोषांग, कंप्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी एवं आइटी कोषांग, कंप्लेन रिड्रेसल एंड वोटर हेल्पलाइन कोषांग, मूलभूत सुविधा कोषांग, निर्वाचन है. सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी के द्वारा अपने कोषांग के कार्य एवं तैयारी के बारे में जिलाधिकारी को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया. जिलाधिकारी ने सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी को ससमय अपने कार्यों के निष्पादित करने के लिए निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता एवं सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें