11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरती-पूजन के बाद सुबह पांच बजे से होगा मां आरण्य देवी का दर्शन

जिले में महत्वपूर्ण मंदिर और पिकनिक स्पाॅट तैयार

आरा

. नववर्ष के मौके पर बुधवार को आरा की अधिष्ठात्री मां आरण्य देवी के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. दर्शन के लिए मंदिर सुबह की आरती और पूजा के बाद पांच बजे ही खोल दिया जायेगा. वहीं, तीसरी बार नववर्ष के मौके पर मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट द्वारा भक्तों के बीच नि:शुल्क प्रसाद का वितरण किया जायेगा. इसको लेकर मंदिर परिसर में स्टाल लगाये जायेंगे. वहीं, मंदिर में नव निर्माण के लिए दान और सहयोग देनेवालों के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाये जायेंगा. मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया कि एक जनवरी (बुधवार) 2025 को मां आरण्य देवी मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ होने की संभावना को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गयी है. मंदिर परिसर में सजावट एवं लाइटिंग का कार्य किया गया है. मंदिर में देवी दर्शन के लिए आनेवाले श्रद्धालु-भक्त भैरव बाबा के मंदिर के बगल वाली गली से प्रवेश करेंगे. पूजा-अर्चना के बाद मुख्य द्वार से भक्तों की निकासी होगी. मंदिर परिसर में ही भक्तों के बीच ट्रस्ट द्वारा प्रसाद के रूप में बुंदिया का वितरण किया जायेगा. भीड़ की संभावना को देखते हुए महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए वरीय पुलिस अफसर और स्थानीय थाना को सूचना दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें