मां आरण्य देवी के दर्शन के लिए उमड़े भक्त

पूजा के लिए सुबह से ही लगी श्रद्धालुओं की भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 9:20 PM

आरा. शारदीय नवरात्र के आठवें दिन गुरुवार को देवी दुर्गा के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना की गयी. महाअष्टमी को पूजन करने के लिए पूजा पंडालों एवं मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी रही. मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताय कि शहर की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी के मंदिर में पूजन एवं दर्शन को लेकर गुरुवार की अहले सुबह से ही महिला-पुरुष श्रद्धालु भक्तों का सैलाब उमड़ पडा. लोगों को देवी दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा. मां आरण्य देवी की प्रतिमा एवं मंदिर परिसर को आकर्षक ढ़ंग से फूल से सजाया गया था. भीड का आलम यह था कि भक्तों की लाइन आरण्य देवी, व्यापार मंडल से आगे तक पहुंच गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version