सोमवार को छह लोगों ने किया नामांकन आरके सिंह समेत तीन ने दो सेटों में भरा पर पर्चा
समाहरणालय परिसर में सुरक्षा का था पुख्ता इंतजाम
आरा. नामांकन दाखिला के सातवें दिन सोमवार को 32-आरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से छह लोगों ने नामजदगी का पर्चा भरा, जिसमें भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह समेत तीन लोगों ने दो सेटों में नामांकन किया. नामांकन दाखिल करनेवालों में गोपाल सिंह निर्दलीय, धर्मेंद्र कुमार सिंह निर्दलीय, लाल बादशाह सिंह बसपा, चंद्रपोल सिंह निर्दलीय, रामाश्रय सिंह पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया व रामजी सिंह वोटर पार्टी इंटरनेशनल शामिल हैं. आरा लोकसभा चुनाव को लेकर आरके सिंह समेत तीन लोगों ने दूसरे सेट में नामजदगी का पर्चा भरा. नामांकन करनेवालों में आरके सिंह के प्रतिनिधि के रूप में लोजपा के राजेश्वर पासवान शामिल थे. वहीं, सुधाकर सिंह और सिकंदर कुमार ने दूसरे सेटों में नामांकन किया. नामांकन दाखिला को लेकर सोमवार को समाहरणालय परिसर के अंदर व बाहर के साथ-साथ सामने की सड़कों पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. प्रशासन द्वारा चिह्नित स्थलों पर नामांकन दाखिला के दौरान लोगों के भीड़ों को नियंत्रित करने को लेकर जगह-जगह पदाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी, जिसके कारण समाहरणालय के सामने की सड़क पर दोनों तरफ से बैरिकेडिंग कर के वाहनों के साथ-साथ आम लोगों के परिचालन पर भी नामांकन दाखिला के दौरान सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक रोक लगायी गयी थी. इस दौरान नामांकन को लेकर सदर एसडीओ लाल ज्योतिनाथ शहादेव, दंडाधिकारी व पुलिस बलों के साथ तैनात थे. सोमवार को एक प्रत्याशी ने कटायी एनआर : सोमवार को आरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी दंगल में उतरने के लिए एक निर्दलीय प्रत्याशी खयाली कुंवर ने एनआर कटवायी. बता दें कि अभी तक 20 प्रत्याशियों द्वारा एनआर कटवायी जा चुकी है, जिसमें कई प्रत्याशी द्वारा नामांकन भी कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है