दूसरे चरण में तीन प्रखंडों में हुआ पैक्स चुनाव

बूथों पर तैनात किये गये थे दंडाधिकारी व पुलिस बल के जवान

By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 10:12 PM

आरा.

पैक्स चुनाव के दूसरे चरण के लिए बुधवार को जिले के तीन प्रखंडों बड़हरा, बिहिया और जगदीशपुर की 49 पैक्स के लिए वोट डाले गये, जिसमें 125 बूथों पर 74029 वोटरों ने अपना मतदान किया. बड़हरा में 17, बिहिया में 13 और जगदीशपुर में कुल 19 पैक्स के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. पूरे दिन मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य को बैलट बॉक्स में बंद करते रहे. पैक्स चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. पुरुष, महिला सभी ने कतार में खड़े होकर मतदान किया. सभी चुनाव में मतदान करने के लिए उत्साहित थे. वहीं प्रत्याशियों द्वारा भी अपने समर्थकों के बीच उत्साह बनाया जा रहा था, ताकि समर्थक मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान कर सकें. महिला मतदाता भी बढ़-कर कर हिस्सा ले रही थीं. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भी लंबी कतार दिखाई दे रही थी. शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव : बिहिया, बड़हरा एवं प्रखंड में हुए पैक्स का मतदान काफी शांतिपूर्ण रहा. कहीं, से किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी. प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी थी. सभी मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस वालों की तैनाती की गयी थी, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की जा सके. मतदान केंद्र के आसपास 100 मीटर की दूरी में निषेधाज्ञा लागू की गयी थी. वहीं दुकानों को भी बंद कराया गया था. लगातार असामाजिक तत्वों पर निगरानी की जा रही थी. नियंत्रण कक्ष से भी स्थिति की जानकारी ली जा रही थी. बैलट बॉक्स में बंद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य : बैलट बॉक्स में मतदान के बाद प्रत्याशियों के भाग्य बंद हो गए. मतदाताओं ने अपना निर्णय सुना दिया है. अब बैलट बॉक्स खुलने एवं मतगणना के बाद पता चल पायेगा कि मतदाताओं का निर्णय क्या रहा. किसका सितारा चमकेगा और किसका सूरज डूब जायेगा. आज होगी मतगणना , सभी तैयारियां पूरीं : जिले के तीन प्रखंडों में हुए पैक्स चुनाव का मतगणना 27 नवंबर को किया जायेगा. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी मतगणना केंद्रों पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके. कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version