रमना पार्क के रखरखाव और सौंदर्यीकरण को लेकर लोगों ने दिये सुझाव
महापौर बोलीं, विभिन्न बिंदुओं पर डीएम से लिया जायेगा परामर्श, तब होगा निर्णय
आरा.
रमना मैदान के नवनिर्मित पार्क के रखरखाव और सौंदर्यीकरण पर विचार-विमर्श व सुझाव के लिए रविवार की सुबह एक बैठक का आयोजन रमना मैदान मंच स्थल पर किया गया. बैठक में नगर निगम की महापौर इंदु देवी मौजूद रहीं. बैठक में काफी संख्या में बुद्धिजीवियों ने भाग लिया और अपने बहुमूल्य सुझाव दिये. इस दौरान रमना मैदान पार्क के रखरखाव, सुरक्षा, संसाधनों के विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. इस दौरान बुद्धिजीवियों ने रमना पार्क में सेवा शुल्क लगाने, सुरक्षा हेतु गार्ड की तैनाती करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, पार्क में पेड़-पौधों के देखभाल करने के लिए माली की तैनात करने और पार्क में मनोरंजन के लिए संसाधन का विस्तार करने का सुझाव दिया. वहां उपस्थित करीब 90 प्रतिशत लोगों ने पार्क में आनेवाले प्रति व्यक्ति पर 10 रुपये का टिकट लगाने, 10 वर्ष से कम उम्र तक के बच्चे का पार्क में प्रवेश नि:शुल्क करने का सुझाव दिया. कुछ लोगों ने प्रतिदिन सुबह टहलनेवाले व्यक्तियों का सुबह पांच बजे से सुबह नौ तक नि:शुल्क इंट्री करने, सुबह नौ बजे के बाद पार्क में प्रवेश करनेवाले लोगों से 10 रुपये प्रवेश शुल्क लेने की बात कही. वहीं कुछ बुद्विजीवियों सुबह-शाम को पार्क में टहलने जाने वाले व्यक्तियों से 100 रुपये मासिक पास के माध्यम से लेने की बात कही. सभी लोगों के बहमूल्य सुझाव सुनने के बाद महापौर इंदु देवी ने इन सभी मुद्दों पर सहमति जताई. महापौर ने कहा कि रमना पार्क को और बेहतर बनाया जायेगा. इसके साथ ही सेवा शुल्क, सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर जिलाधिकारी से परामर्श लिया जायेगा. इसके बाद निर्णय होगा. इस मौके पर वार्ड नंबर-18 के पार्षद प्रतिनिधि मंटू सिंह, वार्ड नंबर-41 के पार्षद प्रतिनिधि राहुल चौरसिया, वार्ड नंबर-21 के पार्षद डॉ. जितेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 39 के पार्षद अंकित वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, राज किशोर शर्मा, अजय गुप्ता, राजन नैय्यर , संजय कनौडिया, अमरदीप कुमार, आलोक अंजन, अजय प्रसाद, विनीत कुमार, राजेश कुमार, कुमार विजय, शिव शंकर ओझा, तेज बहादुर, अरुण सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है