खरमास खत्म, पर लॉक डाउन में शादी – विवाह में होगी परेशानी
आरा : खरमास खत्म होने के बाद भी शहनाई की गूंज नहीं सुनाई पड़ेगी कोरोनावायरस को लेकर लागू किए गए लॉक डाउन के कारण शादी विवाह में भी परेशानी होगी. सतुआन पर्व के साथ ही खरमास खत्म हो जाता है. हिंदू परंपरा के अनुसार खरमास में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है.इस कारण […]
आरा : खरमास खत्म होने के बाद भी शहनाई की गूंज नहीं सुनाई पड़ेगी कोरोनावायरस को लेकर लागू किए गए लॉक डाउन के कारण शादी विवाह में भी परेशानी होगी. सतुआन पर्व के साथ ही खरमास खत्म हो जाता है. हिंदू परंपरा के अनुसार खरमास में कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता है.इस कारण सतुआन पर्व के साथ खरमास खत्म होते ही लग्न शुरू हो जाता है और शादी- विवाह की धूम मच जाती है.लॉक डाउन को लेकर लगाई गई हैं कई तरह की पाबंदियां, 3 मई तक नहीं सुनाई देगी शहनाईलॉक डाउन को लेकर सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना है. वही एक जगह 5 से अधिक आदमी को एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया गया है. सार्वजनिक स्थलों का भी उपयोग नहीं करना है.वही मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए गए हैं. इस स्थिति में शादी- विवाह का आयोजन होना मुश्किल ही लग रहा है.कई लोग शादी के अवसर पर नाच बाजा का भी आयोजन करते हैं.पर ऐसा करना भी फिलहाल संभव नहीं है. इस कारण 3 मई तक शादी विवाह की शहनाई की गूंज नहीं सुनाई देगी.