सीडीएस की परीक्षा में अव्वल मनीषा सिंह पर पूरे बिहार को गर्व : विधायक
बड़हरा प्रखंड के नथमलपुर गांव के अरविंद सिंह की बेटी है मनीषा सिंह
आरा. वायुसेना अधिकारी परीक्षा में पूरे देश में 18वां रैक और फिर सीडीएस जैसे उच्चतर परीक्षा में पूरे देश में चौथा रैंक लानेवाली बड़हरा प्रखंड के नथमलपुर गांव के अरविंद सिंह की बेटी मनीषा सिंह को बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने सम्मानित किया. विधायक ने मनीषा सिंह को अंगवस्त्र व बुक्के देकर सम्मानित किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. विधायक ने कहा कि आज हमारे बड़हरा की बेटी ने जो कार्य किया है, वह आजतक हमारे यहां से किसी बेटे ने नहीं किया. यह बहुत बड़ी बात है. आज नथमलपुर गांव ही नहीं, पूरे भोजपुर जिला और बिहार अपनी बेटी पर फक्र महसूस कर रहा है. मेरा आशीर्वाद हमेशा बिटिया और उसके परिवार के साथ रहेगा. वहीं दुर्गा राज ने कहा कि वह समय आ गया, जब लड़कियों को कम आंका जाता था. इसने सिद्ध कर दिया कि बड़े-बड़े शहरों की लड़कियों में ही प्रतिभा नहीं है, बल्कि सुदूर गांव की लड़कियां भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकती हैं. मौके पर नथमलपुर पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह, फरना पैक्स अध्यक्ष रमेश सिंह, चंद्रकांत सिंह, संतोष सिंह, उज्ज्वल सिंह, मदन सिंह, रामायण सिंह, सर्वेश्वर सिंह, कामता यादव, दिलीप यादव, राजेश यादव, शामु सिंह, डब्ल्यू सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसकी जानकारी भाजपा मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है