8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरो में दूसरे दिन पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए 143 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

्रखंड कार्यालय परिसर में रही गहमागहमी, नामांकन का आज अंतिम दिन

पीरो.

पीरो प्रखंड में 23 पैक्स के लिए अध्यक्ष और प्रबंध कारिणी सदस्य पद के लिए सोमवार को नामांकन के दिन दिन कुल 143 उम्मीदवारों ने विहित प्रपत्र में अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. नामांकन को लेकर पूरे दिन प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमा गहमी बनी रही. पैक्स चुनाव के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के साथ उनके समर्थकों की भी प्रखंड कार्यालय परिसर में भीड़ लगी रही. पीरो बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 45 पुरुष और सात महिला प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. जबकि एससी-एसटी कोटि के सदस्य पद के लिए 12 पुरुष और आठ महिला, पिछड़ा वर्ग कोटि के सदस्य पद के लिए नौ पुरुष और 5 महिला, अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य पद के लिए 10 पुरुष और तीन महिला तथा सामान्य वर्ग कोटि के सदस्य पद के लिए 27 पुरुष और 17 महिला उम्मीदवारों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन छवरही जंगल महाल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए रामपूजन सिंह सहित तीन, एयार व तार पैक्स के लिए चार-चार, कोथूआं पैक्स अध्यक्ष पद के लिए एक, जमुआंव पैक्स अध्यक्ष पद के लिए एक, कटरियां पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो, नायक टोला जंगल महाल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो, नारायणपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो, नोनार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए दो और बचरी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए छह, अमेहता, जमुआंव, अमई, अगिआंव बाजार, जितौरा जंगल महाल के लिए एक-एक, सुखरौली के लिए छह, खननीकलां के लिए चार, लहठान, कातर व बरांवें दो-दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल दाखिल किया है. नामांकन की प्रक्रिया 19 नवंबर तक चलेगी. पैक्स चुनाव हेतु नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में अवस्थित शहीद भवन परिसर में अलग अलग चार केंद्र बनाये गये थे, जिनमें तीन केंद्रों पर प्रखंड के छह-छह पंचायत और एक केंद्र पर पांच पंचायतों के पैक्स और सदस्य पदों के अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन प्राप्त दाखिल करने की व्यवस्था की गयी है. सोमवार को नामांकन के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. बावजूद इसके प्रखंड कार्यालय परिसर से लेकर लोहिया चौक व बिहियां रोड तक जाम की स्थिति बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें