लालू राज में अपराधियों की चलती थी हुकूमत और अब अधिकारी लूट रहे : प्रशांत किशोर

तरारी विधानसभा उपचुनाव में जन सुराज की प्रत्याशी किरण सिंह के लिए मांगा वोट

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 10:14 PM

पीरो.

जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि एक के राज में अपराधी बंदूक के बल पर जनता को लूटते थे, तो दूसरे के राज में अधिकारी कलम से लोगों को लूट रहे हैं. अगर इनसे छुटकारा पाना है, तो विकल्प के रूप में जन सुराज को समर्थन कीजिए. प्रशांत किशोर ने ये बातें शुक्रवार को तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए तरारी से अपने दल के प्रत्याशी किरण सिंह के नामांकन के पूर्व पीरो के प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोग लालू-नीतीश का विकल्प तलाश रहे थे, अब उन्हें जन सुराज के रूप सही विकल्प मिल गया है. यदि आपको अपने बाल बच्चों की जरा भी चिंता है, तो जाति, धर्म, संप्रदाय से ऊपर उठकर जन सुराज के उम्मीदवार को जिताएं. हम आपको गारंटी देते हैं कि हर बेरोजगार युवा के लिए बिहार में कम-से-कम 10-12 हजार रुपये महीने का रोजगार उपलब्ध करायेंगे. आपके बच्चों की पढ़ाई के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. बिहार वासियों को उनका वाजिब हक मिले, इसके लिए सारे संभव उपाय किये जायेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि आपको किसी से डरने की जरूरत नहीं है. न किसी बाहुबली से और न भाकपा माले से. हम आपकी सुरक्षा की गांरटी देते हैं. यदि आप अपने बाल बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करना चाहते हैं और एक योग्य प्रतिनिधि चुनना चाहते हैं, तो निश्चिंत होकर जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार किरण देवी को वोट दीजिए. यहां आयोजित जन सभा में आनंद मिश्रा, परवेज अख्तर, मो फारुक खान, अजमेर खान, धनश्याम राय, एसके सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में नेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version