चार प्रत्याशियों ने अपना नाम लिया वापस, मैदान में 10

बचे हुए प्रत्याशियों के बीच कांटे की होनेवाली है टक्कर

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 10:10 PM

पीरो.

तरारी विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के लिए निर्धारित अंतिम दिन सुहेलदेव भारतीय समाज कल्याण पार्टी के प्रत्याशी नीलू देवी समेत चार प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस कर लिया. जिन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है, उनमें निर्दलीय अजीत राय, संजय कुमार शर्मा, चंद्रकांता देवी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की नीलू देवी शामिल हैं. नाम वापसी के बाद तरारी विधानसभा उपचुनाव में विशाल प्रशांत- भाजपा, राजू यादव- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवाद-लेनिनवादी), सिकंदर कुमार- बसपा, किरण देवी- जन सुराज पार्टी, रमेश चंद्र रवि समता मूलक समाज पार्टी, नारायण सिंह- वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल, उपेंद्र सहनी- राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी, राजू यादव- निर्दलीय, लालू प्रसाद यादव-निर्दलीय, राजेंद्र पाठक- निर्दलीय सहित 10 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों को आज चुनाव आयोग के गाइडलाइन के अनुसार चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. इसके साथ ही प्रत्याशी विधिवत चुनाव प्रचार अभियान में जुट जायेंगे. तरारी विधानसभा सहित चार के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे. तरारी में भाजपा के विशाल प्रशांत, भाकपा माले के राजू यादव, जन सुराज पार्टी के किरण देवी व बसपा के सिकंदर कुमार के चुनाव मैदान में होने से यहां इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version