पीरो.
सोमवार को तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए भाकपा माले के प्रत्याशी राजू यादव के नामांकन दाखिल किये जाने के बाद स्थानीय हाइ स्कूल के मैदान में एक चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. सभा में मौजूद भीड़ को संबोधित करते हुए आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि तरारी विधानसभा से इसबार भी भाकपा माले की स्थिति मजबूत है. तरारी की जनता ने सामंतवाद, भ्रष्टाचार और जाति, धर्म के आधार पर लोगों को बांटने वालों से मुक्ति का संकल्प लिया है. इस बार के उपचुनाव में भी तरारी की जनता भाकपा माले प्रत्याशी के सिर जीत का सेहरा बांध कर पूरे बिहार को संदेश देगी. उन्होंने कहा कि आपने मुझे चुनकर लोकसभा में भेजा तो हमने आपके बुनियादी सवाल सहारा में गरीबों का फंसा पैसा, स्मार्ट मीटर, बंटाईदार कानून जैसे मामले लोकसभा में पूरी ताकत के साथ उठाया. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि तरारी की धरती वही जगह है जहां वोट देने का अधिकार नहीं था. वहीं सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता और तरारी के प्रत्याशी राजू यादव ने कहा कि तरारी में गरीबों की लड़ाई लाल झंडे ने लड़ी है. आगे भी भाकपा माले विधानसभा में जातीय जनगणना, महंगाई, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग, किसानों की आय को दुगनी करने, उत्पात और उन्माद की राजनीति पर रोक, दलित गरीबों के आवास एवं खाद्यान योजना बंद करने की साजिश पर रोक, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जैसे प्रमुख सवालों से लेकर आम जनता की सभी समस्याओं को दूर करने की दिशा में मजबूती से आवाज उठायेगा. वही भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, राजद विधायक राहुल तिवारी, भाकपा माले विधायक अजीत कुशवाहा, शिवप्रकाश रंजन, पूर्व एमएलसी लालदास राय समेत कई अन्य वक्ताओं ने कहा कि इस चुनाव में एक जन नेता चुनने की बारी है. सभा की अध्यक्षता पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह, जबकि सभा को जवाहरलाल सिंह, मनोज मंजिल, रामबाबू पासवान, मनोज सिंह, बीरबल यादव, ओमप्रकाश बिंद, उत्तम प्रसाद गुप्ता, इंदु सिंह, क्यामुद्दीन अंसारी, भाई दिनेश, अरुण यादव, अनवर आलम ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है