बभनियांव में छत की कुंडी से लटका मिला महिला का शव
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव में बुधवार की सुबह हुई घटना
आरा/जगदीशपुर
. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव में बुधवार की सुबह छत की कुंडी से लटका एक महिला का शव बरामद हुआ है. शव के मिलने से गांव में सनसनी मच गयी. जबकि परिजन द्वारा उसके पति पर ही फांसी लटकाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार मृतका जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी सुनील यादव उर्फ डुगी की 24 वर्षीया पत्नी प्रतिमा देवी है. उधर घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह एवं जगदीशपुर थानाध्यक्ष बिगाऊ राम घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को बुलाया गया. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य को संकलन किया. इधर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवां गांव निवासी व मृतका के पिता उमा शंकर यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी प्रतिमा देवी की शादी जून, 2020 में जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव निवासी बुटेसर यादव के पुत्र सुनील यादव से लेनदेन के साथ की थी. कुछ दिनों से उसका पति सुनील यादव नशा करने के लिए उसे बराबर पैसा मांगता और कहता कि तुम अपना गहना दे दो.मैं उसे बेचकर नशा करूंगा. इसी बात को लेकर वह उससे झगड़ा करता और उसे मारता-पिटता था. मंगलवार को वह अपनी बेटी को लाने के लिए उसके ससुराल भी गये थे, लेकिन उसका पति सुनील यादव उन पर गुस्सा करने लगा और कहने लगा कि वह नहीं जायेगी. अगर लेकर जाना है, तो लिखित के साथ ले जाओ. इसके बाद वह वापस अपने गांव आये. बुधवार को दोपहर करीब एक बजे वहां के एक स्थानीय ग्रामीण द्वारा फोन कर उन्हें सूचना दी गयी की आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है.
सूचना पाकर वे लोग उसके ससुराल पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उसका पति फरार है. इसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी तरफ मृतका के पिता उमा शंकर यादव ने उसके पति सुनील यादव पर फांसी पर लटकाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. जबकि दूसरी ओर मृतक के ससुर बुटेसर यादव ने बताया कि उसका पति सुनील यादव पंजाब के लुधियाना में रहकर काम करता था. एक महीना पूर्व ही वह गांव वापस लौटा है और दोनों के बीच बराबर झगड़ा होता था. बुधवार की सुबह वह खेत में गये थे और घर में कोई नहीं था. इसी बीच उसने छत की कुंडी से लटक कर फांसी लगा ली. इसके बाद घर में रह रहे बच्चों द्वारा इसकी सूचना उन्हें मिली, जिसके बाद में लोग घर आये. वहीं दूसरी ओर मृतका के ससुर बुटेसर यादव ने उसके द्वारा ही फांसी लगाने के कारण उसकी मौत होने की बात कही है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतका अपने तीन बहन व एक भाई में बड़ी थी. उसे एक तीन वर्ष एवं एक तीन माह की पुत्री है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतका की मां सुशीला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है