9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सवाल करने से गुस्साये खान निरीक्षकों ने छपरा के ट्रक मालिक को पीटा, मौत

कोईलवर-डोरीगंज सड़क पर झलकुनगर के समीप बालू लदे ट्रकों की जांच के दौरान हुई घटना

कोईलवर

. कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर-डोरीगंज सड़क पर झलकुनगर के समीप ट्रकों की चेकिंग कर रहे खान निरीक्षकों से सवाल करना एक ट्रक चालक सह मालिक को महंगा पड़ गया. सवाल पूछने की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. सवाल से तमतमाये खान निरीक्षकों ने ट्रक चालक सह मालिक को इतना पीटा कि वह अधमरा हो गया. बाद में अन्य चालकों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी को अधमरे हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से जिले में नियुक्त सभी खान निरीक्षक भूमिगत हो गये हैं. मृतक की पहचान सारण जिले के डोरीगंज थाना के लोदीपुर चिरांद निवासी कुलराज राय के 22 वर्षीय पुत्र हरिदर्शन उर्फ राजा बाबू के रूप में की गयी है. वह पेशे से ट्रक मालिक था और अपने ट्रक पर चालक के साथ रहता था. घटना रविवार की सुबह ढाई से तीन बजे के बीच की है, जब वह कोईलवर की ओर से ट्रक पर बालू लोड कर के छपरा की ओर जा रहा था.

ओवरलोड अंडरलोड पर हुई बहस में पीटकर किया अधमरा : मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन-चार दिनों से खान एवं भूतत्व विभाग से लताड़ खाने के बाद भोजपुर की खनन टीम एक्शन मोड में है. ताबड़तोड़ छापेमारी और धर पकड़ का सिलसिला चल रहा है. प्रतिदिन अभियान चलाकर इलाके में बालू लदे ट्रकों को पकड़ा जा रहा है और उनसे फाइन वसूला जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार की देर रात से ही कोईलवर-डोरीगंज पथ पर झलकुनगर के समीप खान निरीक्षकों द्वारा बालू लदे ट्रकों की जांच पड़ताल चल रही थी. रविवार की तड़के ढाई-तीन बजे राजाबाबू अपने ट्रक पर बालू लोड कर छपरा की ओर जा रहा था. इसी बीच झलकुनगर के पास उसके ट्रक को खनन टीम द्वारा रोका गया, जहां उसके ट्रक पर ओवरलोड बालू होने की बात कही गयी. सूत्रों ने बताया कि खनन टीम ने उसके ट्रक पर क्षमता से अधिक बालू होने की बात कह जुर्माना भरने को कहा. इसके बाद ट्रक पर बैठे मालिक राजाबाबू ने गाड़ी अंडरलोड होने की बात कह कांटा कराने की बात पर अड़ गया. उसका कहना था कि जब हम घाट से ही अंडरलोड लोड किये हैं, तो फिर यहां ओवरलोड कैसे हो गया. इसी बात पर कहा सुनी में ट्रक मालिक ने खनन निरीक्षक से कहा कि ””””ओवरलोड जाइ आ अंडरलोड धराइ””””. इस कटाक्ष से तमतमाये चेकिंग में लगे खान निरीक्षकों ने राजाबाबू को जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में वह बुरी तरह जख्मी हो गया. उसके शरीर से नाक सहित कई जगहों से रक्तस्राव होने लगा. इसके बाद साथ रहे सहचालक ने इसकी सूचना परिजनों को दी, तो वे भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे, जहां वो अधमरे हालत में पड़ा था. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर पीएमसीएच भागे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद ट्रक मालिकों में उबाल, खनन टीम भूमिगत : इधर पिटाई से मौत के बाद ट्रक चालकों और ट्रक ऑनर एसोसिएशन में गुस्सा उबाल पर है. वे तीनों खान निरीक्षक आर्या मिश्रा, चंदन पांडेय और चंदन आजाद पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. इधर घटना के बाद तीनों खान निरीक्षक भूमिगत हो गये हैं.

पुलिस पदाधिकारी भी स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं. घटना के बाद ट्रक चालकों और मालिकों में खनन विभाग के कर्मियों के इस रवैये को लेकर गुस्सा है. इधर घटना के बाद बुरी तरह जख्मी राजाबाबू को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का वहीं पोस्टमार्टम कर परिजनों के फर्द बयान पर शिकायत दर्ज करा शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

रंगदारी व हत्या की प्राथमिकी दर्ज : चालक की पिटाई के बाद मौत को लेकर डोरीगंज में मृतक के समर्थकों द्वारा मुख्य सड़क को जाम कर दिया गया. पुलिस के प्रयास से जाम हटा. इधर चालक की मौत के बाद हत्या व रंगदारी का मामला खनन विभाग के गाड़ी के चालक और गार्ड पर दर्ज किया गया है. वहीं, मृतक के परिजनों द्वारा दो लाख रुपये रंगदारी मांगने की भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें