सारण में गोली से जख्मी युवक का आरा में चल रहा इलाज
जख्मी युवक ने बताया संदेहास्पद स्थिति में लगी गोली
आरा.
सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगावां गांव में शुक्रवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में युवक को गोली लग गयी. जख्मी युवक को गोली बाएं साइड कमर पर लगी है. गोली लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जख्मी युवक सारण (छपरा) जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र के रायपुर बिंदगावां गांव निवासी द्वारिका राय का 32 वर्षीय पुत्र उपेंद्र राय है. इधर उपेंद्र राय ने बताया कि वह घर के बाहर लघुशंका करने के लिए गया था. उसी दौरान उसे किसी ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. वहीं, दूसरी ओर जख्मी उपेंद्र राय ने गांव में अपने किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इनकार किया है. इसके अलावा उसने बताया कि उसे गोली किसने मारी वह नहीं देख पाया. हालांकि उक्त युवक को गोली किसी ने मारी है या खुद से लगी है. यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल स्थानीय पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली बाएं साइड कमर पर लगी थी. ऑपरेशन कर बुलेट निकाल दिया गया है. मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल है .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है