22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पार कर रहे किसान को पार्सल ट्रक ने कुचला, मौत

पटना-बक्सर फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप चारा लेकर सड़क पार कर रहे एक किसान को उल्टी दिशा से आ रही एक पार्सल ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया.

कोईलवर.

पटना-बक्सर फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के समीप चारा लेकर सड़क पार कर रहे एक किसान को उल्टी दिशा से आ रही एक पार्सल ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया. इस घटना में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन फानन में उसे पीएचसी कोईलवर लाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा ले जाया गया जहां उसकी स्थिती गम्भीर देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान कुल्हड़िया के नजदीक धनडीहा पंचायत के वार्ड एक कुबेरचक निवासी सूचित राय के 56 वर्षीय पुत्र महेंद्र राय के रूप में की गयी है. घटना के वक्त मृतक खेत से अपने पशु के लिए चारा लेकर आ रहा था और सड़क पार कर रहा था. तभी उल्टी दिशा से आ रहे पार्सल वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी. घटना शनिवार की सुबह पौने दस बजे के आसपास की है. किसान को ठोकर मारने के बाद ट्रक फरार हो गया.

मौत के बाद सड़क जाम :

इधर बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाये जाने के क्रम में दानापुर के समीप किसान की मौत हो गयी. मौत के बाद स्थानीय लोगो का गुस्सा फूट पड़ा. गुस्साये लोग दोपहर एक बजे के करीब शव को सड़क पर रखकर पटना-बक्सर फोरलेन को जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि प्रशासन की निष्क्रियता और टोल प्लाजा कि मनमानी के वजह से आये दिन इलाके में घटना हो रही है. ग्रामीणों का आरोप था कि पटना-बक्सर फोरलेन पर टोल प्लाजा से मनभावन मोड़ आने वाली लेन में चौबीसों घंटे बालू लदी ट्रकों का जाम लगा रहता है. एक लेन के जाम रहने की वजह से टोल प्लाजा से कोईलवर तक एक ही लेन में दोनों तरफ से गाड़ियां बेरोकटोक और तेजगति से दौड़ती है. यही कारण है कि आए दिन घटनाएं होती रहती हैं. आज की घटना भी इसी वजह से हुआ है. इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को बीच सड़क पर रखकर विरोध प्रकट किया. उनका कहना था कि परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाये. साथ ही साथ यह सुनिश्चित किया जाये कि मनभावन मोड़ से लेकर टोल प्लाजा तक वाहनों को अपने अपने लेन में नियंत्रित कर चलाया जाये. इधर दिन के एक बजे से शुरू हुआ सड़क जाम शाम सवा चार बजे तक जारी रहा. पटना-बक्सर मुख्य पथ पर जाम की वजह से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. सकड्डी-नासरीगंज पथ से होकर एनएच पर आने वाली बालू लदे ट्रकों की कतार चांदी तक पहुंच गयी. वहीं कोईलवर-बबुरा पथ भी जाम हो गया.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल :

मृतक पेशे से किसान था और खेती बाड़ी का काम करता था. इसी क्रम में वह कुल्हड़िया गांव के नजदीक एनएच के उत्तर स्थित बधार से अपने पशु के लिए चारा लेकर आ रहा था जिसमे सड़क पार करने के दौरान उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली चीख पुकार मच गयी. पत्नी कांति देवी सड़क दुर्घटना में पति की मौत की खबर सुनकर दहाड़ें मारकर रोने लगी. मृतक के तीन बेटे संजय दिलीप और दीपक घटना की सूचना पाकर दौड़ते भागते घटनास्थल पर पहुंचे और पिता को इलाज के लिए लेकर भागे लेकिन उनकी जान न बच सकी. पिता के अचानक इस तरह मौत के बाद तीनों बेटे स्तब्ध थे. वे कभी परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे तो कभी पिता के शव को देखकर खुद अपने आंसू रोकने का प्रयास करते. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा सड़क जाम के तीन घंटे से अधिक समय के बाद किसी तरह गुस्साये परिजनों और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा सका. जिसके बाद एनएच पर यातायात बहाल कराया गया.

गुस्साये लोगों का टोल प्लाजा पर किया हमला : इ

धर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर स्थित टोल प्लाजा पर हमला कर दिया. अचानक दो सौ से अधिक की संख्या में पहुंचे आक्रोशितों ने टोल प्लाजा पर हमला कर तोड़फोड़ शुरू कर दी. अचानक पहुंची भीड़ को देखकर टोल प्लाजा पर काम कर रहे कर्मचारी सकते में आ गए. अप्रत्याशित हमले में कई कर्मियों को चोटें आई हैं. हमलावर भीड़ ने टोलगेट के आधा दर्जन से अधिक खिड़कियों के शीशे फोड़ डाले और कर्मियों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया. घटना को लेकर टोल प्लाजा पर घण्टे भर तक भगदड़ की स्थिती बनी रही. इस बाबत बात करते हुए टोल प्लाजा के मैनेजर सुधीर सांगवान ने बताया कि शाम 4 बजे के करीब कुल्हड़िया की ओर से 200 से अधिक की संख्या में लोग आए और अचानक टोल प्लाजा पर हमला कर दिया. इस घटना में कई कर्मियों को चोटें आई है और टोल को नुकसान पहुंचाया गया है. घटना को लेकर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर भीड़ जमा हो गयी और टोल कर्मियों से जाम के बाद भी दूसरे लेन से गाड़ी छोड़ने का आरोप लगाते हुए टोल गेट को नुकसान पहुंचा तोड़ फोड़ किया गया. इस मामले में कोईलवर थाना में अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. टोल के सीसीटीवी फुटेज से तोड़ फोड़ करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें