मोपत्ति में सुबह टहलने निकले 55 वर्षीय किसान की सड़क दुर्घटना में मौत
बिहटा बिहिया स्टेट हाइवे पर मोपति बाजार में सुबह टहलने निकले 55 वर्षीय किसान मधेश्वर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.
तरारी.
बिहटा बिहिया स्टेट हाइवे पर मोपति बाजार में सुबह टहलने निकले 55 वर्षीय किसान मधेश्वर सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपति गांव के निवासी स्वर्गीय ब्रिज बिहारी सिंह के पुत्र मधेश्वर सिंह हर रोज की तरह सुबह टहलने निकले थे. मोपति बाजार के आरएस माल के समीप पीछे से आ रही बाइक के धक्के से वो नीचे गिर गये. वहां उपस्थित लोगों ने परिजनों को सूचना दिया. घटनास्थल पर पहुंचकर परिजन तत्काल इलाज के लिए उन्हें आरा ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. परिजनों के अनुसार उनके सर में चोट लगी हुई थी. खून बह रहा था. ब्रेन हेमरेज होने की वजह से उनकी मृत्यु हो गयी. मौत की खबर सुनकर पत्नी गीता देवी की रो रो कर बुरा हाल हो गया है. उन्होंने अपने पीछे तीन पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गये. परिजनों द्वारा गांव में ही उनका दाह संस्कार कर दिया गया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि परिजनों द्वारा इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया और नहीं उनका पोस्टमार्टम कराया गया है. वैसे इस घटना के बारे में हमको जानकारी है. परिजनों द्वारा बताया गया कि हमें पोस्टमार्टम नहीं करना है. हम गांव में ही दाह संस्कार कर देंगे. राजद प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सिंह, सिकरहटा पैक्स अध्यक्ष अवधेश लाल उर्फ पप्पू लाल, बीजेपी सिकरहटा मंडल अध्यक्ष अंकित सिंह उर्फ विधायक जी समेत कई लोग उनके दाह संस्कार में उपस्थित थे.चार साल से फरार चल रहे शराब माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल : सहार.
स्थानीय पुलिस ने चार साल से फरार चल रहे शराब माफिया को अरवल से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार 2021 में पुलिस ने एक पिकअप पर 555 लिटर अंग्रेजी शराब को पकड़ा था. जिसमें पुलिस के द्वारा पिकअप चालक एवं मालिक सहित अन्य पर मामला दर्ज किया गया था. जिसमें पुलिस ने गाड़ी मालिक एवं चालक को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया था. जबकि अप्राथमिकी आरोपित पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के भेलड़िया इंग्लिश निवासी सुदेश्वर शाह के पुत्र राकेश कुमार फरार चल रहा था. जहां शनिवार के दिन थानाध्यक्ष दीपक कुमार के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अरवल से गिरफ्तार किया गया. जिसे न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया. जिसकी जानकारी सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि शराब मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है