आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की घटनास्थल पर हुई मौत
प्रखंड क्षेत्र के बड़की ओझवलिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी.
सहार.
प्रखंड क्षेत्र के बड़की ओझवलिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन लगभग तीन बजे बड़की ओझवलिया निवासी मेघनाथ पासवान के 45 वर्षीय पुत्र कौशल पासवान कृषि कार्य के लिए घर से बाहर बधार में गया था. जहां हल्की बुंदाबांदी के दौरान आकाशीय बिजली गिरने के कारण चपेट में आ गया. जिसके कारण घटनास्थल पर ही कौशल पासवान की मौत हो गयी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम उत्पन्न हो गयी. वहीं प्रशासन के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया. घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह ने स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मुहैया कराने की मांग की. वहीं अंचलाधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा निर्धारित उचित मुआवजा मुहैया कराया जायेगा.गोली मारकर भाग रहे अपराधी को भेजा गया जेल : कोईलवर.
चांदी थाना क्षेत्र के सुंदरा गांव में शुक्रवार की देर शाम एक युवक को गोली मारकर भाग रहे अपराधी को पकड़ने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. इसे लेकर पुलिस कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. गिरफ्तार युवक चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी साधु यादव का पुत्र निधि यादव उर्फ साधु यादव है. पकड़ा गया अपराधी चांदी थाना के कांड संख्या 73/23 जो कि हत्याकांड से संबंधित था उसमें प्राथमिक अभियुक्त था. बता दें कि शुक्रवार की देर शाम उदवंतनगर के सरथुआ उच्च विद्यालय के छात्राओं से छेड़खानी कर रहे मनचलों को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया था. इसी दौरान मनचलों को खदेड़ते हुए ग्रामीण सुंदरा तक आ गये. जहां सुंदरा के लोगों से मदद मांगने पर एक युवक उन्हें पकड़ने का प्रयास करने लगा जिसे मनचलों ने गोली मार दी थी. घटना के बाद बौखलाए सुंदरा और सरथुआ गांव के लोगों ने बाइक पर सवार तीन मनचलों को पकड़ कर बुरी तरह पीट दिया जिसमें दो किसी तरह जान बचाकर भाग निकले थे जबकि एक भीड़ के हत्थे चढ़ गया था. घटना की सूचना पर पहुंची चांदी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपित के पास से एक देशी कट्टा दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ था. आरोपित चांदी थाना के ही एक हत्या के मामले में पूर्व से प्राथमिक अभियुक्त था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है