कोईलवर/आरा . प्रखंड के इ किसान भवन में प्रखंड कृषि कार्यालय द्वारा खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी मो मुस्तफा, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों ने खरीफ फसलों की बुआई से लेकर कटाई तक के बारे में विस्तारपूर्वक किसानों को बताया. कृषि पदाधिकारी मो मुस्तफा ने बताया कि प्रखंड में मोटा अनाज को प्राप्त लक्ष्य में मडुआ 240 एकड़, ज्वार 137 एकड़, चना 140 एकड़ तथा धान बीज 158 क्विंटल का लक्ष्य प्राप्त हो. उद्यान पदाधिकारी ने आगत किसानों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे पौधरोपण और उसके साथ मिलने वाले लाभ के बारे में बताया. साथ ही किसानों को अपनी जमीन के दस्तावेजों को दुरुस्त कर पैतृक जमीन को अपने नाम से करने की सलाह दी, ताकि सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं का सीधा लाभ उन्हें मिल सके. कार्यक्रम के दौरान कृषि पदाधिकारी ने सभी पंचायतों में आयोजित होनेवाले आगामी कृषि चौपालों के संभावित तिथियों की भी जानकारी दी. इधर कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बीडीओ विजय कुमार मिश्र ने किसानों को संबोधित करते हुए मोटे अनाजों की खेती पर बल देने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि पहले के लोग मोटे अनाजों का सेवन करते थे और स्वस्थ रहते थे, लेकिन धीरे-धीरे लोग इससे विमुख होते गये और इसकी खेती कम होती गयी. आज दुनिया फिर से मोटे अनाजों की ओर लौट रही है. इसलिए आपलोग भी मोटे अनाज की खेती को प्राथमिकता दीजिये. इसके साथ ही जैविक खेती को प्रोत्साहन देने का आग्रह किया. उन्होंने जैविक और मोटे अनाजों से मानव जीवन और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले अनुकूल प्रभाव पर विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मुखिया जयशंकर कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, रामेंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह एवं किसान रविश रंजन कुमार, सुबोध सिंह ,श्रीकांत सिंह ,विनोद कुमार सिंह, अखिल कुमार सिंह, रविंद्र सिंह, विकास कुमार, भगवती सिंह ,नीरज कुमार सिंह समेत सभी कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार सूरज कुमार सिंह, श्याम मूर्ति ,सहायक तकनीकी प्रबंधक रितिका कुमारी एवं आदित्य चंदेल समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे. सदर प्रखंड स्तरीय खरीफ फसल कार्यशाला का आयोजन : प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन सदर प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया. उद्घाटन उप प्रमुख, विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधि, जिला कृषि पदाधिकारी तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकाें ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. इसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने प्रखंड के लिए आवंटित विभिन्न लक्षण की जानकारी दी और बताया कि इस वर्ष मोटे अनाजों पर विशेष रूप से सरकार की तरफ से ध्यान दिया जा रहा है. जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू ने बताया कि अनुदानित मूल्य पर धान के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. वहीं, जनप्रतिनिधियों ने मांग की कि पंचायत स्तर पर इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाना चाहिए. वैज्ञानिक पीके द्विवेदी ने बताया कि देश में आज स्वास्थ्य के ऊपर बहुत ज्यादा व्यय हो रहा है और इसके लिए पूरे देश में मोटे अनाज ज्वार, बाजरा, रागी, चीना, सांवा, कोदो का उपयोग कर तुरंत अपने स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है. परंतु इसके लिए इनका उत्पादन किया जाना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि अगले एक-दो दिनों के अंदर प्रचुर मात्रा में पूरे भोजपुर और आसपास के इलाकों में मानसून की बरसात होने जा रही है. इस अवसर पर डॉ रामनरेश, कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि जिले में बाजरे के लिए बहुत व्यापक संभावनाएं हैं और इसकी खेती में बहुत कम समय में अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है