ड्रोन से खेतों में दवा व खाद छिड़काव की मिली जानकारी

्रोन दीदी कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को मिली तकनीकी खेती की जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 9:28 PM

अगिआंव . नारायणपुर बिस्कोमान गोदाम प्रांगण में बुधवार को इफको ड्रोन दीदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायणपुर पंचायत मुखिया भूपेंद्र सिंह यादव ने की. कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र प्रबंधक शिशिर कुमार क्षेत्रीय पदाधिकारी अमित रंजन बिस्कोमान प्रभारी दीपू कुमार सिंह सुमरन कुमार विवेक ड्रोन दीदी ममता कुमारी ने उपस्थित किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेतों में खाद छिड़काव समेत तकनीकी जानकारियां उपलब्ध करायी. साथ की जानकारियां उपलब्ध कराते हुए कहा कि क्षेत्र प्रबंधक शिशिर कुमार ने कहा कि अब ड्रोन के माध्यम से किसानों को खेतों में दवा की छिड़काव की काफी सहूलियत होगी. किसानों द्वारा दूरभाष पर दी गयी सूचना के आधार पर आपके खेतों तकनीकी ड्रोन उपलब्ध करायी जायेगी. साथ कार्यक्रम में नैनो डीएपी के प्रयोग से संबंधित विस्तार पूर्वक बताया गया. किसानों को कम खर्चे में अधिक उपज से संबंधित भी जानकारी दी गयी. इफको ड्रोन दीदी कार्यक्रम के तहत दौरान श्रीराम सिंह, अवधेश यादव, दीपू कुमार, मुकेश सिंह, वीरेंद्र कुमार, रामजी यादव, मिथिलेश कुमार समेत अन्य कई किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version