19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमादपुर में किशोर की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

पीरो.

जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर गांव स्थित मध्य विद्यालय के पीछे शनिवार की रात पुष्पम राज उर्फ भोलू नामक एक 13 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृत किशोर को एक गोली पेट में एवं एक गोली मुंह में मारी गयी है. मृतक का मोबाइल भी लापता बताया जा रहा है. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृत किशोर पुष्पम राज इमादपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी विद्यानंद पांडेय का पुत्र था और आठवीं कक्षा का छात्र था. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किशोर की हत्या के पीछे की वजह उसका किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है. शनिवार की रात वह गांव में ही किसी के बर्थडे पार्टी में शामिल होने गया था. इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. वहीं, मृतक के चचेरे चाचा ऋषि राज कुमार का कहना है वह शनिवार की रात दालान में अपने दादा राजेश्वर पांडेय के साथ सोया हुआ था, लेकिन वहां से वह बाहर कब निकला यह किसी को नहीं मालूम. करीब देर रात 12 बजे जब उसके दादा राजेश्वर पांडेय की नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि वह वहां पर नहीं है, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन करना शुरू की, तभी बालू घाट से काम कर वापस लौट रहे मजदूर ने बताया कि गांव के मध्य विद्यालय के पीछे एक किशोर जख्मी हालत में पड़ा हुआ है. सूचना पाकर परिजन जब वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनका ही लड़का वहां खून से लथपथ है और उसकी गोली मारकर हत्या की गयी है. जिसके बाद पर परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. हालांकि मृतक के चचेरे चाचा ने उसके व परिवार के अन्य सदस्यों का गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार के विवाद एवं दुश्मनी से साफ इनकार किया है. तीन-चार लोग हिरासत में, पूछताछ जारी : इधर पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों से पुलिस घटना के बाबत आवश्यक जानकारी जुटा रही है. वहीं अन्य लोगों से भी पूछताछ कर हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास पुलिस कर रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले में तीन से चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस अधिकारिक तौर पर इससे इनकार कर रही है.

घर का इकलौता चिराग था पुष्पम : पुष्पम राज इमादपुर निवासी विद्यानंद पांडेय का इकलौता पुत्र था. विद्यानंद पांडेय की तीन पुत्रियां और एकमात्र पुत्र पुष्पम था. सबसे छोटा होने के कारण पुष्पम घर में सबका लाडला था. सभी उसे काफी प्यार करते थे और पूरे परिवार को उससे काफी उम्मीदें भी थी, लेकिन शनिवार की रात उसकी हत्या के बाद पूरा परिवार सदमे में है. मां गीता देवी अपने पुत्र की हत्या की खबर सुनकर ही बदहवास हो गयी हैं. वहीं, तीनों बहनें गरिमा कुमारी, राज कुमारी एवं श्रेया कुमारी का रो- रो कर बुरा हाल है. रक्षाबंधन के त्योहार के महज एक दिन पूर्व इकलौते भाई की मौत से तीनों बहनों को गहरा आघात पहुंचा है. वहीं, पिता विद्यानंद पांडेय भी अपने इकलौते पुत्र की मौत पर चीत्कार मार कर रो रहे थे. परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें