सोने की चेन और बाइक के लिए विवाहिता की हत्या, शव जलाया

धोबहा थाना क्षेत्र के कड़ारी गांव में बुधवार की सुबह हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:44 PM

आरा.

भोजपुर के धोबहा थाना क्षेत्र के कड़ारी गांव में दहेज में सोने की चेन और बाइक के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. साक्ष्य मिटाने के लिए मायके वाले को सूचना दिये बिना ही शव का दाह-संस्कार कर दिया गया. मृत महिला कड़ारी गांव निवासी सरोज यादव की पत्नी पार्वती देवी थी. उस मामले में उसके पिता जालिम यादव की ओर से पति समेत ससुराल के अन्य आठ सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पति सरोज यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी जालिम यादव द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उन्होंने अपनी बेटी पार्वती की शादी 2017 में धोबहा थाना क्षेत्र के कड़ारी गांव निवासी श्री केवल यादव के बेटे सरोज यादव के साथ की थी. शादी से दहेज के रूप में सात लाख रुपये नकद सहित अन्य उपहार भी दिया गया था. शादी के बाद से ही उसके पति, सास और ससुर सहित अन्य ससुराल वालों द्वारा बाइक और सोने की चेन की मांग की जा रही थी. नहीं देने पर उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी, तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता था और दूसरी शादी करने की धमकी दी जाती थी. उसे लेकर उनके द्वारा उसके ससुराल वाले को कई बार समझाया भी गया. पांच फरवरी की सुबह उन्हें फोन कर बताया गया कि उनकी बेटी पार्वती की तबीयत बहुत खराब है. सूचना मिलने पर वे लोग पार्वती के ससुराल पहुंचे, तो बताया गया कि करंट लगने से उनकी बेटी की मौत हो गई है और शव को जला दिया गया है. इधर, थानाध्यक्ष वर्षा रानी के अनुसार मृत विवाहिता के पिता जालिम यादव द्वारा दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान उसके पति द्वारा बताया गया कि करंट लगने से पार्वती देवी की मौत हुई थी. उसके बाद उसके शव का दाह-संस्कार कर दिया गया है. मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version