कोईलवर.
चांदी थाना क्षेत्र के तापा जलपुरा पंचायत के रतनपुर में शुक्रवार की रात आपसी विवाद में चली गोली में एक युवक की मौत के मामले में मृतक के पिता के बयान पर दस नामजदों के खिलाफ चांदी थाने में एफआइआर दर्ज कराया गया है. मृतक जलपुरा पंचायत के रतनपुर बथानी टोला निवासी सुरेंद्र यादव के 35 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न यादव था. एफआइआर मृतक के पिता सुरेंद्र यादव ने ही किया है. एफआइआर में कौशल यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया. एफआइआर में कौशल समेत दस को नामजद किया गया है. बता दें कि शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद में चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तापा पंचायत के रतनपुर निवासी शत्रुघ्न यादव को गोली मार दी गयी थी जिसमे उसकी मौत हो गयी थी. हत्या के पीछे बालू, हाइवा ट्रक और दारू का विवाद प्राथमिक तौर पर सामने आया है. मृतक जलपुरा पंचायत के मुखिया का गाड़ी चलाता था. बताते चलें कि शुक्रवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब जलपुरा रतनपुर के बथानी टोला के रहने वाले शत्रुघ्न यादव खाना खाकर घर के बाहर टहल रहा था, तभी उसे गांव के कुछ लोग बुलाकर समीप के स्कूल के पास ले गये जहां पहले से मौजूद कौशल यादव से शत्रुघ्न यादव की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. कहासुनी से उत्पन्न हुआ विवाद धीरे धीरे झगड़े में बदल गया जिसके बाद कौशल यादव द्वारा शत्रुघ्न यादव पर फायरिंग कर दी गयी. फायरिंग में दो गोली शत्रुघ्न को जा लगी जिससे वह वहीं गिर गया. फायरिंग के घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आनन फानन में बुरी तरह जख्मी शत्रुघ्न को अस्पताल ले जाने का प्रयत्न किया जाने लगा. अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी थी. चांदी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतक के पिता सुरेंद्र यादव के बयान पर कौशल यादव समेत दस के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी करायी गयी है. पुलिस आरोपितों के धरपकड़ के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ कर सलाखों के पीछे किया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से जांच के बाद एक लोडेड पिस्टल भी बरामद किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है