बिरंटन हत्याकांड में 23 नामजद सहित कई अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी में गोली मारकर बदमाशों ने की थी हत्या
आरा/उदवंतनगर. थाना क्षेत्र के बकरी हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो मामले दर्ज किये हैं. पहला मामला मृतक के भाई नीतीश कुमार के बयान पर दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरा आत्मरक्षार्थ अपराधी पर गोली चलाने तथा एक अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा पिस्टल बरामदगी को लेकर दर्ज किया गया है. थाना क्षेत्र के केशवपुर बकरी गांव में गुरुवार को हुई हत्याकांड में कुल 23 नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के विरुद्ध उदवंंतनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक के भाई थाना क्षेत्र के बकरी गांव निवासी सीताराम रजक का पुत्र नीतिश कुमार (41) के लिखित बयान पर मामला दर्ज कराया गया है.
बकरी गांव के दलित सामुदायिक भवन में बैठने के दौरान मारी गयी थी गोली : दर्ज प्राथमिकी में नीतीश ने बताया कि बकरी गांव के दलित सामुदायिक भवन में भाई बिरंटन राम, विकास कुमार उर्फ अंकित तथा चचेरे भाई अनिल कुमार के साथ बैठे थे. पहले से घात लगाये बैठे हरेंद्र चौधरी, चंदन चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, राम नारायण चौधरी सभी पिता स्व रामायण चौधरी, गोपाल चौधरी, संतोष चौधरी, सोनू चौधरी तीनों पिता रामबचन चौधरी,रामबचन चौधरी, शिव बचन चौधरी दोनों पिता राम असरे चौधरी, रमाशंकर चौधरी विजय चौधरी दोनों पिता राम बहादुर चौधरी, रोहित चौधरी पिता गोपाल चौधरी, संतोष चौधरी सरबजीत चौधरी दोनों पिता विजय चौधरी, नीतीश चौधरी पिता चंदन चौधरी,मणि भूषण चौधरी, मुन्ना चौधरी दोनों पिता शिव वचन चौधरी, रामबाबू उर्फ दीपक चौधरी, श्याम बाबू दोनों पिता रमाशंकर चौधरी, ने गुलशन चौधरी, शिवम चौधरी दोनों पिता मुन्ना चौधरी, गोविंद चौधरी पिता राम नारायण चौधरी चारों ओर से घेर लिए व मारपीट करने लगे तथा फायरिंग करने लगे. माला चौधरी पति हरेंद्र चौधरी ने जाति सूचक गाली देते हुए सबको मारने को लेकर ललकारा. इसके बाद नीतीश कुमार और विकास को सभी लोग घेर कर लाठी, डंडा, राॅड और पिस्तौल से मारपीट कर जख्मी कर दिये. गोपाल चौधरी, पिस्तौल से विकास के सिर पर मार दिया, जिससे सिर फट गया और जमीन पर गिर गया. इसी बीच हरेंद्र चौधरी, गोपाल चौधरी, रमाशंकर चौधरी, विजय चौधरी, शिव बचन चौधरी सभी लोग बिरंटन राम पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे, जिससे सिर, पेट,पैर,केहुना,पर गोली लगने से चटपटा कर गिर गए एवं घटनास्थल पर उनकी मृत्यु हो गयी. अपने बयान में नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि घटना के दिन सुबह करीब 9:00 बजे चंदन चौधरी ने धमकी दी थी की आज तुम लोगों की जान जायेगी, वरना केस उठा लो. कई दिनों से पूर्व के केस कांड संख्या 398 /22 में सुलह करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. गत 30 जून को भी नामजदों ने विवाद किया था. थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि पुलिस नामजदों के घर पकड़ में जुटी है. लगातार छापेमारी चल रही है. जल्द ही गिरफ्तारी कर लिया जायेगा. आपसी विवादा में मारी गयी थी गोली : जानकारी के अनुसार गुरुवार को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के केशोपुर बकरी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या कर दी थी . मृतक को अपराधियों ने छह गोलियां मारी थीं, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी थी. गोलियां मृतक को एक गोली पेट में, एक गोली बाय साइड सीने में, दो गोलियां सिर में, एक दाहिने पैर में एड़ी एवं एक गोली ठेहुना के ऊपर मारी गयीं थीं. इसके बाद उक्त बदमाशों द्वारा लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर मृतक के चचेरे भाइयों को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था, जिसके बाद जख्मी चचेरे भाइयों को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं इस घटना के बाद मृतक को लेकर परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा और वे अभिलंब आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को सड़क के बीचो-बीच रख सड़क जाम कर दिये, जिससे सड़क पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. करीब डेढ़ घंटे तक उनके द्वारा सड़क जाम रखी, जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी गयीं और आवागमन पूरी तरह बंद रहा. हालांकि पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उनका पीछा, जिसमें भाग रहे अपराधियों की घेराबंदी की गयी और घेराबंदी में तीन मुख्य अभियुक्तों में से एक अभियुक्त जो लगातार गोली चला रहा था और पुलिस वाले आत्मरक्षा में गोली चलाये, जिससे कि एक अभियुक्त पुलिस की गोली से जख्मी हो गया, जो अपना नाम सोनू सन्नी बताया वह पकड़ा गया.एनकाउंटर मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी :
उदवंतनगर. थाना क्षेत्र के बकरी गांव में गुरुवार को हुई हत्या कांड में पुलिस ने एनकाउंटर मामले को लेकर अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है. कांड सं 286/24 के तहत दर्ज मामले में थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बयान दिया है कि करीब 1:40 बजे दिन में बकरी गांव में बिरंटन राम की गोली मारकर हत्या किये जाने की सूचना मिली. साथ ही अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम देकर दक्षिण पश्चिम दरियापुर बधार की ओर भागने की सूचना मिली. घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी तथा पुलिस बैकअप की मांग की गयी. पुअनि संजीव कुमार के नेतृत्व में डीआइयू की टीम पहुंची. लोगों ने बताया कि अपराधी दरियापुर की ओर भागे हैं. पीछा करने पर दो की संख्या में अपराधी हाथ में हथियार लिए दिखे. पीछा करने पर धमकी देते हुए फायरिंग शुरू की. पुलिस द्वारा बार-बार आत्मसमर्पण करने को कहा गया, लेकिन अपराधियों ने जवाब फायरिंग से दिया. बाध्य होकर पुलिस को आत्मरक्षार्थ फायरिंग करना पड़ा, जिसमें पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के अनतपुरा गांव निवासी बबुआ जी उर्फ ओंकार नाथ द्विवेदी का 25 वर्षीय पुत्र सन्नी उर्फ आलोक बाबा के दाहिने पैर के नीचे गोली लगने से जख्मी होकर गिर गया और जिसे पुलिस ने दबोच लिया. उसका साथी पटना जिले के पिपलाना थाना क्षेत्र के बरखूउदारचक निवासी सुनील शर्मा का पुत्र अमन कुमार भागने में सफल रहा. अपराधियों की ओर से लगभग 20 चक्र गोली चलायी गयी. आलोक की निशानदेही पर पुलिस ने खेत से एक देसी पिस्टल बरामद किया. इस मामले में कांड दर्ज कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है