गोदाम व आउटलेट में आग लगने से लाखों की संपत्ति जली, तीन दमकल कर्मी जख्मी
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना, घायलों का सदर अस्पताल में हुआ इलाज
उदवंंतनगर.
बुधवार की देर शाम उदवंंतनगर ईंट चिमनी के सामने मार्केट में लगी आग को सुबह तक काबू पाया जा सका. आग पर काबू पाने में दमकल की चार गाड़ियां लगी रहीं. वहीं, आग बुझाने के क्रम में फायर ब्रिगेड के तीन जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनका प्राथमिक उपचार सीएचसी उदवंंतनगर में कराया गया. बाद में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फायर ब्रिगेड के जवान कड़ाके की ठंड के बावजूद आग पर काबू पाने में जुटे रहे. भीषण आगजनी में नकदी सहित लाखों के सामान जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार किर्लोस्कर ऑयल इंजन लिमिटेड की एजेंसी ग्लोबल लाइन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पटना का ब्रांच आउटलेट तथा एन टेक्स ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में भीषण आग लगी. एन टेक्स ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अखिलेश झा ने बताया कि वैसे तो आग लगने का स्पष्ट कारण की जानकारी नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है. उन्होंने कहा कि दमकल की चार गाड़ियां देर शाम से ही लगी रहीं. तब जाकर कही अर्ध रात्रि में आग पर काबू पाया गया, लेकिन सुबह तीन बजते-बजते फिर से आग धधक गयी और दमकल की गाड़ियां फिर से बुलानी पड़ीं. तब जाकर करीब 10 बजे दिन में आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया जा सका. आग की चपेट में आने से नकदी सहित गोदाम एवं आउट लेट के सभी सामान जल गये. उन्होंने बताया कि एन टेक्स ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में एफएमसी का करीब 17 लाख का सामान तथा 1.70 लाख रुपये नकद जल गये. गोदाम में एफएमसी के सामान के अलावा कंप्यूटर, कैमरा, लैपटॉप, प्रिंटर, अलमारी तथा टाटा एस गाड़ी जल गयी. वहीं, ग्लोबल लाइन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पटना का ब्रांच आउटलेट का ब्रांच मैनेजर विक्रांत ने बताया कि हमारे आउटलुक में करीब 1.10 लाख नकदी के साथ ही 15 लाख रुपये के सामान जल गये, जिसमें ऑयल, फिल्टर, लाइनर पिस्टन, कंप्यूटर, चेयर, कैमरा, प्रिंटर, बैटरी आदि जलकर नष्ट हो गये. अग्निशमन पदाधिकारी सेराज खान ने बताया कि आग अत्यंत गंभीर थी. आग पर काबू पाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हमारे तीन जवान जख्मी हो गये. अग्नि शमन दल में नीकेश कुमार, शत्रुघ्न मंडल, गुड्डू, उषा, अंजली भारती, काजल, आशीष कुमार यादव, अनुज कुमार, रूपक कुमार दुबे, पुरुषोत्तम कुमार, धनंजय कुमार राम, शिव शंकर कुमार,सरोज कुमार मुख्य थे.आग बुझाने में तीन जवान घायल :
उदवंतनगर में दुकान में लगी आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. आग बुझाने को लेकर पानी का पाइप लिए बगल के एस्बेस्टस वाला शेड़ पर जैसे चढ़े एस्बेस्टस टूट गया और तीनों जवान गिर पड़े. एक जवान के सिर में दस टांका लगा. वहीं, अन्य दोनों जवानों को गंभीर चोटें आयी हैं. फायर ब्रिगेड जवान राजा कुमार, रवि रंजन कुमार तथा नीरज कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है