मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में गुरुवार की शाम हुई घटना संवाददाता, आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में गुरुवार की शाम छेड़खानी का विरोध करने पर बाप-बेटा समेत पांच लोगों की पिटाई कर दी गयी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में सारंगपुर गांव निवासी बृजनाथ पंडित, उनका पुत्र विजेंद्र पंडित, दो पोते साहिल पंडित, प्रिंस पंडित एवं पोती ज्योति कुमारी शामिल हैं. इधर प्रिंस पंडित ने बताया कि गुरुवार की शाम उसकी बहन ज्योति कुमारी जब ब्यूटी पार्लर कोचिंग से पढ़ कर वापस अपने घर लौट रही थी. उसी बीच गांव के ही एक युवक द्वारा उससे छेड़खानी करने लगा और उसका दुपट्टा व मोबाइल छिनने लगा, तभी गांव के दो व्यक्ति वहां पहुंच गये. जिसे देख वह भागने लगा. इसके बाद उसने फोन कर इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन फौरन वहां पहुंचे. तभी उक्त युवक अपने परिवार के सदस्यों के साथ वहां फिर से आ गया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद उक्त युवक एवं उसके परिवार के लोगों ने मिलकर सभी लोगों की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी ओर जख्मी प्रिंस पंडित ने गांव के ही विक्की धानुका नामक लड़के पर अपनी बहन ज्योति कुमारी के साथ छेड़खानी करने एवं विरोध करने पर सभी लोगों की पिटाई करने का आरोप लगाया है. आरा में होली के दिन घर से निकले युवक का शव बरामद मौत का कारण स्पष्ट,नहीं जांच में जुटी पुलिस उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बोरिंग के समीप गुरुवार की शाम बरामद हुआ शव आरा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में होली के दिन घर से निकले युवक का शव बरामद हुआ है. उसका स्थानीय थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव स्थित बोरिंग के पास से गुरुवार की शाम बरामद हुआ है. मृतक के सिर के ऊपर जख्म जैसा निशान एवं नाक से खून निकला हुआ पाया गया है. वहीं मौत कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. शव मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच रही. जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी रामेश्वर राम का 33 वर्षीय पुत्र लाल बहादुर राम है एवं पेशे से मजदूर था. इधर मृतक की पत्नी श्यामपरी देवी ने बताया कि होली के दिन मंगलवार की शाम करीब छह बजे अपने पति से कहा कि आप नहा लीजिए. अपनी मां और बाबूजी को अबीर नहीं लगाना है क्या, जिसके बाद उन्होंने कहा कि पहले तुम नहा लो तो मैंने कहा कि नहीं अप भी नहा लीजिए. जिसके बाद उन्होंने कहा कि ठीक है तुम नहाओ. मैं थोड़ा बाहर से आता हूं, लेकिन देर रात जब वह घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने काफी खोज बिन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था, जिसके बाद परिजन लगातार उनकी खोजबीन कर रह थे, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच गुरुवार के शाम जब गांव की एक महिला बोरिंग के पास खेत में गयी तो उनके शव को वहां पड़ा देखा, जिसके बाद उसने इसकी सूचना उनसे परिजनों को दी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे, जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं दूसरी ओर मृतक आगे पत्नी श्यामपरी देवी ने अपने पति के गांव में किसी भी व्यक्ति से किसी भी प्रकार की विवाद एवं दुश्मनी की बातों से इनकार किया है. जबकि पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौका कारण स्पष्ट पायेगा. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी श्यामपरी देवी व पुत्र रबीश कुमार एवं एक पुत्री वर्षा कुमारी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की पत्नी श्यामपरी देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
छेड़खानी का विरोध करने पर बाप-बेटा समेत पांच को पीटा
Five beaten for protesting against teasing
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement