अर्नाकुलम एक्सप्रेस से चार मानव तस्कर गिरफ्तार, पांच नाबालिग बच्चे बरामद

चाइल्ड लाइन सदस्य प्रवीण कुमार के द्वारा सूचना दी गयी कि गाड़ी संख्या -22670 एर्नाकुलम एक्सप्रेस में बचपन बचाओ आंदोलन वाली टीम आ रही है और उक्त गाड़ी में बच्चों की तस्करी रोकने की बाबत मिलकर चेक करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 10:50 PM

आरा.

चाइल्ड लाइन सदस्य प्रवीण कुमार के द्वारा सूचना दी गयी कि गाड़ी संख्या -22670 एर्नाकुलम एक्सप्रेस में बचपन बचाओ आंदोलन वाली टीम आ रही है और उक्त गाड़ी में बच्चों की तस्करी रोकने की बाबत मिलकर चेक करना है. उक्त सूचना पर चाइल्ड लाइन सदस्य प्रवीण कुमार के साथ रेल पुलिस व आरपीएफ ने उक्त गाड़ी के स्लीपर कोचों को चेक किया गया और बचपन बचाओ आंदोलन टीम के सदस्य नाम जितेंद्र कुमार, मोबाइल नम्बर (8797975142) ,दिशा एक प्रयास के टीम सुनीता सिंह और चाइल्ड लाइन के लव कुमार व अन्य सदस्य एवमं सीआईबी दानापुर के प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार गुप्ता तथा उक्त गाड़ी के एस्कॉर्ट पार्टी के इंचार्ज प्रधान आरक्षी केपी यादव रे.सु.ब/पोस्ट आरा के साथ स्लीपर कोच के अलग -अलग कोचों में चेक करने पर उक्त गाड़ी में संदिग्ध अवस्था में 4 अलग – अलग व्यक्तियों के साथ 4 अलग -अलग नाबालिग बच्चों को जिनको सिलाई वाली कम्पनी व धागा बनाने वाली कंपनी तमिलनाडु में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था. उनको आरा स्टेशन पर उतारा गया.बचपन बचाओ आंदोलन की टीम के द्वारा उन चार बच्चों से पूछाताछ की गयी तो अलग -अलग उन चारों बच्चों के द्वारा बताया गया कि हम लोगों को काम कराने के लिए तमिलनाडु ले जा रहे है. वे अलग अलग गांव के हैं. जिनको हम लोग अच्छी तरह से जानते नहीं है. बाद में उन चारों व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो उन सभी के द्वारा अलग अलग गांवों से उन बच्चों को काम कराने तमिलनाडु ले जाने की बात स्वीकार की गयी. |पूछने पर जो जिनके साथ थे उन सभी के द्वारा अपना नाम व पता इस प्रकार बताया गया -(1) नाम -धर्मवीर कुमार उम्र-15 वर्ष पिता-मदन दास ग्राम-इमलितर कुम्हरार गुमटी के पास पटना, ट्रैफ़िकर का नाम-जय किशन ग्राम-अंदरवाड़ा थाना-राजापाकड़, जिला-वैशाली.(2) नाम -सुबोध कुमार उम्र-15 वर्ष पिता-प्रकाश राम ग्राम-सोंधोरती ग्राम-गरौल जिला-वैशाली जिसको ट्रैफ़िकर के द्वारा 2000/-रुपया दिया गया था काम पर जाने के लिए.ट्रैफ़िकर का नाम धर्मेंद्र राम ग्राम-मुस्तफा, पोस्ट -मनियारपुर थाना -बद्दुपुर, जिला -बैशाली. (3) नाम -प्रेम नाथ उम्र-16 वर्ष पिता-राम कलेश्वर साह ग्राम-बिशना परसाई टोला राम नगर थाना-सोनवर्षा जिला-सीतामढ़ी, ट्रैफिकर का नाम मंजीत कुमार सदा पिता-दुलार सदा ग्राम-विशनपुरा थाना-बेला जिला-सीतामढ़ी और (4) शिव कुमार उम्र 15 वर्ष पिता -रकटु साह ग्राम-महूदह थाना-पातेपुर जिला-वैशाली, ट्रैफ़िकर का नाम अभिषेक कुमार ग्राम-मौदह चतुर पोस्ट-मौदहडीह थाना-पातेपुर जिला-वैशाली बताया गया. |नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मानव तस्करों के विरुद्ध कानूनी कारवाई करने हेतु एक लिखित शिकायतपत्र के साथ जीआरपी आरा को सुपुर्द कर दिया गया. और जीआरपी आरा के द्वारा उन चारों नाबालिग बच्चों को बचपन बचाओ आंदोलन टीम को चाइल्ड केयर हेल्प लाइन पटना ले जाने के लिए सुपर्द कर दिया गया और उन चारों ट्रैफिकर के विरुद्ध जीआरपी आरा के द्वारा नियमानुसार कारवाई किया जा रहा है. वहीं इसके अलावा उक्त गाड़ी में ही छानबीन के दौरान एक बच्चा नाम-मनु कुमार उम्र करीब 16 वर्ष पिता-रामजी साहनी ग्राम ठोकहा थाना-संग्रामपुर जिला-मोतिहारी मिला, जो अकेले ही काम करने तमिलनाडु जा रहा था. जिसको चाइल्ड लाइन के सदस्य लव कुमार के द्वारा उतारा गया और जीआरपी आरा को एक लिखित आवेदन देकर उक्त बच्चे को बाल गृह में रहने के लिए पटना ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version