ट्रैक्टर और ऑटो की सीधी भिड़ंत में महिला समेत दो की मौत
हादसे में ऑटो पर सवार दंपती समेत पांच यात्री जख्मी
आरा. आरा-पटना नेशनल हाइवे पर टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर व ऑटो की सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में ऑटो पर सवार महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. एक ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल एवं दूसरे ने इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि ऑटो पर सवार दंपती समेत पांच लोग जख्मी हो गये, जिसके बाद स्थानीय लोगों एवं टाउन थाना के गश्ती पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. घटना को लेकर लोगों के बीच अपरा तफरी मच गयी. वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर व ऑटो चालक भी मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मृतकों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के बरनी गांव निवासी प्रेमचंद राम के 55 वर्षीय पुत्र दिनेश राम एवं उसी थाना क्षेत्र के रसूल टोला निवासी बैजनाथ राम की 54 वर्षीया पत्नी मुनेश्वरी देवी शामिल हैं. जबकि घायलों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के बरनी गांव निवासी 45 वर्षीय विनोद राम, उनकी 40 वर्षीया पत्नी इंदु देवी, आठ वर्षीय पुत्र अंशु कुमार तीन वर्षीय पुत्र मिथलेश कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के रसूल टोला निवासी स्व.जगदेव राम के 60 वर्षीय पुत्र व मृतका मुनेश्वरी देवी के पति बैजनाथ राम शामिल हैं. इधर मृतक दिनेश राम की भाभी इंदु देवी ने बताया कि सभी लोग बरनी गांव से ऑटो रिजर्व कर गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव आलू कोढ़ने जा रहे थे. उसी दौरान धनुपरा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत हो गयी, जिससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर हालत में जख्मी दिनेश राम को धनुपरा स्थित निजी अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि जख्मी मुनेश्वरी देवी ने इलाज के दौरान आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दम तोड़ दिया. इसके पश्चात सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी द्वारा शवों को अपने कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम कराया गया. वहीं, जख्मी सभी लोगों का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जाता है कि मृतका मुनेश्वरी देवी को चार पुत्र विनय, संतोष, जितेंद्र, उपेंद्र व दो पुत्री उषा देवी एवं पुष्पा देवी है. जबकि दूसरे मृतक दिनेश राम के परिवार में पत्नी लीलावती देवी,दो पुत्री अंजू ,संजू एवं एक पुत्र जय राम है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.