आरा स्टेशन पर खामियां देख महाप्रबंधक ने अधिकारियों को फटकारा

रेल महाप्रबंधक ने आरा जंक्शन करीब दो घंटे तक किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 10:08 PM

आरा. पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने शुक्रवार को आरा जंक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने यात्री सुविधा, रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य बिंदुओं का जायजा लिया. महाप्रबंधक ने आरा स्टेशन के विकास कार्य का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी सहित रेलवे के कई वरीय अधिकारियों की टीम साथ में थी. महाप्रबंधक तरुण प्रकाश जीएम स्पेशल ट्रेन से आरा जंक्शन पहुंचे थे, जहां स्टेशन प्रबंधक नंदकिशोर एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे. महाप्रबंधक ने सबसे पहले स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुविधा और सफाई आदि से जुड़ी विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया. उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय, ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट, एफओबी आदि को देखा. स्टेशन के निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने यात्रियों से संवाद कर स्टेशन पर एवं ट्रेनों में स्वच्छता व यात्री सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया. यात्रियों ने रेलवे द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया. प्लेटफाॅर्म नंबर चार पर असुविधा पर दुःख जताया और अधिकारियों को फटकार लगायी. महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने आरा जंक्शन पर करीब 11:05 बजे अपने अधिकारियों के साथ पहुंचे. उन्होंने निरीक्षण के बाद प्लेटफाॅर्म संख्या चार पर यात्रियों की सुविधाओं में काफी कमियां देखकर अपने अधिकारियों को जमकर फटकारा. उन्होंने कहा कि विकास करने के लिए करोड़ों रुपये का फंड विभाग के द्वारा निर्गत हुआ है. उसके बावजूद आरा जंक्शन पर घोर असुविधा दिख रही है. दिव्यांग यात्रियों के लिए अलग से रास्ते बनाने, परिसर में हरियाली के लिए पेड़ लगाने का निर्देश दिये जाने के बाद भी लापरवाही देखी. इन सारी चीजें को देख काफी नाराज हुए. उन्होंने नक्शा मंगवाकर अपने विभाग के इंजीनियरों के साथ विकास के मुद्दे को लेकर बहुत देर तक बातचीत की. महाप्रबंधक ने दो घंटे तक लिया जायजा आरा जंक्शन पर महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने करीब दो घंटे रखकर जंक्शन का किया निरीक्षण, उन्होंने विकास के मुद्दे को लेकर अपने अधिकारियों से बातचीत करते रहे. विकास के बीच बाधा आने वाले अधिकारियों एवं उनके अधीन आनेवाले रेलवे के कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए दिखे, महाप्रबंधक तरुण प्रकाश जीएम स्पेशल ट्रेन से बिहियां, रघुनाथपुर, बक्सर की ओर रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version