ARA NEWS : कोईलवर में तीन सौ लीटर विदेशी शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार
ARA NEWS : मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की भोजपुर इकाई द्वारा सहायक उत्पाद आयुक्त की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए विभिन्न छापेमारी में तीन सौ लीटर विदेशी शराब पकड़ी गयी. यह कार्रवाई गीधा थाना क्षेत्र अंतर्गत कायमनगर-वीरमपुर मोड़ पर की गयी है.
कोईलवर. मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की भोजपुर इकाई द्वारा सहायक उत्पाद आयुक्त की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए विभिन्न छापेमारी में तीन सौ लीटर विदेशी शराब पकड़ी गयी. यह कार्रवाई गीधा थाना क्षेत्र अंतर्गत कायमनगर-वीरमपुर मोड़ पर की गयी है. इस संबंध में सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरा के रास्ते शराब की खेप पटना की ओर ले जायी जा रही है. थानाध्यक्ष मद्य निषेध प्रकाश चंद्रा, एसआइ राहुल कुमार दुबे, एएसआइ रवि कुमार के साथ सैप व होमगार्ड के साथ टीम बनाकर छापेमारी की गयी. इसी दौरान बक्सर-पटना फोरलेन पर कायमनगर-वीरमपुर मोड़ के पास एक नैनो कार को शक के आधार पर रोका गया. रोकने के बाद जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमें एट पीएम की 180 मिली कि 384 पीस और रॉयल स्टैग के 750 मिली के 24 पीस अंग्रेजी शराब की बोतलें पायी गयीं. इसके बाद नैनो कार में सवार दो तस्करों को धर दबोचा गया. तस्करों की पहचान पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के रामचंद दास के बेटे राहुल कुमार और बिहटा थाना क्षेत्र के कौड़िया पाली गांव के हासिम अंसारी के पुत्र मुस्तफा अंसारी के रूप में की गयी. वहीं एक अन्य कार्रवाई में बक्सर-पटना फोरलेन के कायमनगर के समीप ही छापेमारी के दौरान एक अन्य कार को शक के आधार पर पकड़ कर तलाशी ली गयी. पकड़ी गयी कार में रॉयल स्टैग के 750 मिली के 264 पीस और 180 मिली के 96 पीस बोतल और टेट्रा पैक बरामद की गयी. इस कार्रवाई में उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले के कोतवाली नगर थाने के नूर मस्जिद फैसलाबाद निवासी मुकीम खान के पुत्र गुलाब खान और शास्त्री भवन पार्क निवासी मुख्तियार अहमद के पुत्र फैसल को गिरफ्तार कर लिया गया. सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार ने बताया कि दोनों कार्रवाई में जब्त शराब की मात्रा 302.40 लीटर है. दोनों कार्रवाई में पकड़े गये चारों तस्करों को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है