16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा की जनता का सदैव रखूंगा ध्यान : आरके सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, भोजपुर की जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के लिए उनके बीच रहना जरूरी है

आरा.

पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सह निवर्तमान सांसद आरके सिंह गुरुवार को जिले के विभिन्न कार्यक्रमों और जनता के बीच शामिल हुए. पूर्व मंत्री सबसे पहले कोईलवर प्रखंड के खनगांव में आइआरबी के जवान महेंद्र सिंह के पुत्र वीरेंद्र सिंह की ड्यूटी के दौरान मृत्यु की खबर सुनकर पहुंचे. उन्होंने शोकाकुल परिवार सांत्वना दिया. आरा परिसदन में पहुंचने पर एनडीए कार्यकर्ताओं और जनता द्वारा फूलमाला, अंगवस्त्र के साथ भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पूर्व मंत्री आरके सिंह आम जनता और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना और आवेदन ले कर समाधान करने का आश्वासन दिया. तदोपरांत एक होटल में जिला के वुद्धिजीवियों द्वारा आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए. फिर बहिरो में पिछले दिन हुए बहिरो निवासी अशोक सिंह के पुत्र की हत्या की खबर सुनकर पहुंचे. उन्होंने घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त की और सभी हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने और उन्हें सजा दिलवाने के लिए पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात की. शोकसंतृप्त परिवार को सांत्वना दिया. भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि मुझे भोजपुर की जनता बहुत प्यार करते है और मुझे जिसने वोट दिया है वे आज भी मुझसे अपेक्षा रखते हैं. उनकी समस्याओं को सुनना और उसका समाधान करना मेरा कर्तव्य है. वे हमसे बहुत आशा रखते है. आज भी मैं ही उनके लिए सांसद हूँ. राजनीति में अपना प्रतिनिधि हमेशा ईमानदार और सबका मदद करने वाला चुनना चाहिए. मुझे आरा की जनता ने दो बार सांसद बनाया और उनका ध्यान मैं हमेशा रखूंगा. इसलिए मैं क्षेत्र में अपनों के लिए अपनों के बीच आता हूं. आज भी मुझे जनता से प्यार और स्नेह प्राप्त होता है. कार्यक्रम के दौरान एनडीए कार्यकर्ता और जनता शामिल थे. उक्त जानकारी भाजपा मीडिया प्रमुख संजय कुमार सिंह ने दिया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मंत्री शुक्रवार को भी विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें