आरा.
आरा की जनता की हमेशा सेवा करता रहूंगा. आरा से मेरा लगाव समाप्त नहीं होगा. मेरे द्वारा छूट गये विकास कार्य को हर हाल में पूरा किया जायेगा. मैंने जितने भी विकास कार्य किये हैं, चाहे वह रेलवे हो, चाहे सड़क हो या फिर बिजली का क्षेत्र हो, वह सभी देख रहे हैं. अभी तक आरा से निर्वाचित कोई भी सांसद इतना कार्य नहीं किया था. भोजपुर की जनता से हमें बहुत प्रेम है. हम हमेशा यहां अपनों के बीच रहूंगा. जो विकास कार्य रुका है, उसे पूरा करने की कोशिश करूंगा और जनता के सुख-दुख में भागी बनूंगा. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधा लगाना जरूरी है. वृक्षों के कारण पर्यावरण संतुलन बना रहेगा, अन्यथा सभी के लिए परेशानी होगी. सभी को एक पौधा लगाना आवश्यक है. भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है एवं पौधारोपण किया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. बुधवार को आरके सिंह के आरा पहुंचने पर सर्किट हाऊस में कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद सबसे पहले ऐतिहासिक पातालेश्वर महादेव मंदिर में जाकर भगवान का दर्शन किये. इसके बाद जेल रोड स्थित जोड़ा मंदिर परिसर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पांच पौधे लगाये. साथ ही रमना मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर ””एक पेड़ मां के नाम”” अभियान के तहत पौधारोपण किया. शोक संतप्त परिवार को दी सांत्वना : पूर्व केंद्रीय मंत्री ने संदेश प्रखंड के नसरतपुर में विगत दिन हुए संजय सिंह के पुत्र की हत्या पर शोक संतप्त परिवार से मिलकर सांत्वना दी और कहा कि दोषी बचेंगे नहीं. पुलिस प्रशासन उसे जल्द पकड़कर सजा दिलवायेगी. वहीं आरा में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सूर्यनाथ सिंह के पुत्र की मृत्यु होने पर शोक संतप्त परिवार को आश्वासन देने पहुंचे तथा सांत्वना दी. जबकि भाजपा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री हरेन्द्र चंद्रवंशी के गांव कारीसाथ में पहुंचकर श्राद्ध कार्य में शामिल हुए. इसके अलावा कार्यकर्ताओं,समर्थकों तथा जनता से मिलकर उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली. बिजली की समस्या को जल्द सुलझा लेने सहित जिले की अन्य समस्याओं को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से बात करने की बात कही. इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता, समर्थक और अन्य लोग शामिल थे.आरा जंक्शन पर पहुंचे किया निरीक्षण : कार्यक्रमों के बाद बुधवार की शाम अपने समर्थकों के साथ आरा जंक्शन पहुंचे. सबसे पहले रेलवे परिसर में बन रहे महान सपूत वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रतिमा को बारीकी के साथ देखा. देखने के बाद फोन के माध्यम से अधिकारियों के साथ वार्ता की. आरके सिंह रेलवे स्टेशन पर आधे घंटे तक रुके. उसके बाद अपने निजी कार्यक्रम की ओर रवाना हो गये. जानकारी के अनुसार पिछले साल अप्रैल माह में बतौर भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह ने आरा जंक्शन को अमृत भारत योजना में शामिल कराया था. वीर बांकुड़ा 1857 के महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की घोड़े पर सवार प्रतिमा आरा जंक्शन के परिसर में लगेगी, ताकि आनेवाली पीढ़ियां भी उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को जान-समझ सकें. इसके लिए दो जगह देखे गये. दोनों जगहों का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया था. जहां से स्वीकृति मिलने के बाद प्रतिमा स्थल पर कार्य शुरू हुआ था, जो अभी भी जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है