मुख्यमंत्री ने दी जिले को 105 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात

42 करोड़ रुयपे से अधिक की योजनाओं का हुआ उद्घाटन, तो 63 करोड़ रुपये की योजनाओं का किया शिलान्यास

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 11:07 PM

आरा/बड़हरा.

गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भोजपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. जीरो माइल स्थित वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कैंपस में बन रहे राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिया कि 15 अगस्त, 2025 के पहले राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा करें. बता दें कि इसके भवन का निर्माण भूकंपरोधी बनाया जा रहा है. 42 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं का उद्घाटन, तो 63 करोड़ रुपये की राशि से निर्मित होने वाली योजनाओं का किया शिलान्यास विकास कार्यों को लेकर सजग दिख रहे मुख्यमंत्री काफी एक्शन में थे. उन्होंने जिले में पहुंचने पर 42 करोड़ से अधिक राशि की योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं 63 करोड रुपये की राशि से निर्मित होनेवाली कई योजनाओं का शिलान्यास किया .इसे लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है.

सुरक्षा के किये गये थे कड़े प्रबंधमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे. सड़कों के किनारे पुलिस बलों के जवान तैनात किए गए थे. ताकि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में किसी तरह की कोई कमी नहीं रह जाये.

सड़कों के किनारे खड़े होकर लोग कर रहे थे अभिवादनमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उन्हें देखने के लिए काफी संख्या में लोग सड़कों के किनारे खड़े थे तथा हाथ हिलाकर उनका अभिवादन कर रहे थे. वहीं, पुलिस बलों के जवान लगातार लोगों को सड़कों पर जाने से रोक रहे थे, ताकि मुख्यमंत्री के काफिले को किसी तरह की बाधा नहीं हो सके.

जिले में बनाये गये थे तीन हैलीपैड, पर पहुंचे सड़क मार्ग सेमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विगत कई दिनों से जिले के अधिकारी काफी मुस्तैद थे. हेलीकॉप्टर से आने को लेकर जिले में तीन हैलीपैड पीरो व आरा में बनाये गये थे, ताकि मुख्यमंत्री सुगमता से कार्यक्रम में पहुंच सकें. इसमें कई लाख रुपये खर्च किये गये. जबकि मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से ही आरा पहुंच गये.

बखोरापुर में लोगों की उमड़ रही थी भीड़मुख्यमंत्री के बखोरापुर में कार्यक्रम के दौरान आसपास के गांव के काफी संख्या में लोग उन्हें देखने को उमड़ पड़े. लोगों का हुजूम मुख्यमंत्री का एक झलक पाने के लिए बेताब था.

बैरिकेडिंग की गयी थीइन योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटनमुख्यमंत्री ने भोजपुर पहुंचने पर कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. इनमें 41 करोड़ 63 लाख 86 हजार रुपये की योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं, 62 करोड़ 66 लाख 57 हजार 650 रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया .इस दौरान उन्होंने बखोरापुर में राजकीय बुनियादी 10 प्लस टू विद्यालय का उद्घाटन किया तथा निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री ने 50 दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल दिया.प्रखंड परिवहन योजना के तहत आवेदकों को चाबी प्रदान किया. इसके बाद बखोरापुर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलापट अनावरण किया तथा व्यवस्थाओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधाओं पर हमेशा ध्यान रखें. जबकि आदर्श ग्राम पंचायत सरकार भवन बखोरापुर का शिलापट्ट का भी अनावरण किया. 6.52 करोड रुपये की लागत से जिले में नवनिर्मित मॉडल थाना हसन बाजार का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया. वहीं 16.07 करोड रुपए की लागत से निर्मित होने वाले दो थाना भवन सहित कल 12 पुलिस भावनाओं का शिलान्यास किया. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय शालिग्राम सिंह का टोला, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बखोरापुर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केशोपुर बकरी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, जंगल दावा, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लालू के डेरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अगिआंव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गड़हनी ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोईलवर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,अजीमाबाद किरकिरी ,हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर ,इचरी, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ,बेरई, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर ,महुआंव, 50 शैय्या वाले फ्री फैब फील्ड अस्पताल का उद्घाटन किया.

खवासपुर थाना भवन एवं आउट हाउस का किया शिलान्यासइस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खवासपुर थाना भवन एवं आउट हाउस तथा बाबूराव थाना भवन एवं आउट हाउस के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. वहीं आरा मुफस्सिल थाना, आरा नवादा थाना,नगर थाना, कोईलवर थाना, बड़हरा थाना ,जगदीशपुर थाना, पीरो थाना ,अजीमाबाद थाना, उदवंतनगर थाना एवं शाहपुर थाना में 20 सीटेड महिला बैरक के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय भोजपुरी का शिलान्यास किया.

बखोरापुर पंचायत सरकार भवन में लगाये गये विभिन्न विभागों के स्टालों का किया निरीक्षणउन्होंने पंचायत सरकार भवन परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक योग कार्यों को लेकर लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया. वही मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 105 लाभुकों को चाभी प्रदान किया. सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 600 लाभुकों को एक करोड़ 84 लाख 36 हजार रुपए की राशि का चेक प्रदान किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तालाब मात्स्यिकी विकास योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के आठ लाभुकों बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के 110 लाभुकों को सांकेतिक चेक तथा 1020 भूमिहीनों को पर्चा वितरित किया. जबकि बिहार लघु उद्यमी योजना के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया.

जय मां काली बखोरापुरवाली मंदिर में किया पूजा अर्चनावही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बखोरापुर स्थित जय मां काली बखोरापुर वाली मंदिर में पूजा अर्चना की एवं राज्य की सुख ,शांति एवं समृद्धि की कामना की. इस दौरान विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, एमएलसी राधा चरण साह, विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ,विधान पार्षद श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, कन्हैया प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, महानिदेशक सह अध्यक्ष प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम, कुमार रवि ,स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबरे,शाहाबाद क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक नवीन चंद्र झा, जिलाधिकारी राजकुमार, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव सहित वरीय अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version