साइबर फ्रॉड के जरिये 22 हजार रुपये ठगी करने वाले चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल

साइबर फ्रॉड के जरिये एक व्यक्ति से 22632 रुपये ठगी किये जाने के मामले में गोपालगंज से चार साइबर फ्रॉडों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:07 PM

आरा

. साइबर फ्रॉड के जरिये एक व्यक्ति से 22632 रुपये ठगी किये जाने के मामले में गोपालगंज से चार साइबर फ्रॉडों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने पीसी कर बताया कि न्यू कॉलोनी, पकडी मुहल्ला निवासी डॉ अरशद एकराम ने 24 जून को साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें कहा गया था कि 20 जून को मोबाइल पर फोन आया कि आप जाे जमीन के म्युटेशन का आवेदन बिहिया प्रखंड में दिये हैं. उसका काम हो गया है. सरकार के खाते में फीस जमा करना है. उसके बाद कॉल कर रहे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मो एकराम के मोबाइल पर स्कैनर भेजा गया, जिसके माध्यम से प्रथम बार 8632 रुपये एवं दूसरी बार 14000 हजार रुपये कुल 22, 632 भेज दिया गया. लेकिन बाद में पता चला कि साइबर अपराधियों द्वारा फ्रॉड किया गया है. इस मामले में साइबर थानाध्यक्ष सह उपाधीक्षक अबु सैफु मुर्तजा के नेतृत्व में पुनि मुकेश कुमार, डीआइयू टीम और एक टेक्निकल टीम के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम ने तकनीकी आधार पर गोपालगंज से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इन अभियुक्तों के पास से चार मोबाइल, दो पासवर्ड, आठ क्रेडिट एंड डेविट कार्ड, छह सीम, एक बैंक का पासबुक बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी मो जमालुद्दीन, पिता मो यूनिस, ग्राम इंद्रवा, थाना थावे, जिला गोपालगंज, दूसरा मो हुसैन आलम पिता अली जान मियां ग्राम मीरा टोला, थाना मांझागढ, जिला गोपालगंज और तीसरा जाकीर राय, पिता गौतम राय, ग्राम देवापुल थाना मांझागढ, जिला गोपालगंज के रहने वाले हैं.

विभिन्न मामलों में 35 गिरफ्तार : आरा.

भोजपुर पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार यादव के आदेश पर चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान में 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार आर्म्स एक्ट में दो, गृह भेदन में दो, सधारण अपहरण में एक, वारंट में 16, शराब कांड में 11 शामिल है. वहीं 160.30 लीटर देशी तथा 372.45 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. जबकि 600 लीटर महुआ पाश को नष्ट किया गया. इधर 46 वारंट का निष्पादन किया गया. वाहन चेकिंग के दौरान 601 वाहनों की जांच की गयी, जिनसे जुर्माना के रूप में 106000 रुपये की बरामदगी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version