23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में पिता-पुत्री सहित चार की मौत

Four including father and daughter died in road accident

संवाददाता, पीरो बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर पीरो थाना क्षेत्र अंतर्गत मनैनी छलका के समीप बेलगाम ट्रक ने दो बाइकों पर सवार दो बच्चों समेत छह लोगों को रौंद दिया. इस घटना में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि एक की मौत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते वक्त हुई. घटना शुक्रवार को करीब 12 बजे दिन की है. जानकारी के अनुसार नौआ गांव निवासी आनंद राम के पुत्र वीर कुंवर राम रोहतास जिले में अपने एक रिश्तेदारी में गये थे और शुक्रवार को वे अपनी पत्नी संजू देवी, 13 वर्षीय पुत्र ओम कुमार और नौ वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी के साथ बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. जबकि तरारी थाना क्षेत्र के तिरोजपुर निवासी उमेश पासवान के पुत्र अंटू कुमार (20 वर्ष) और रवींद्र प्रसाद के पुत्र अभिषेक कुमार (19 वर्ष) एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव से पीरो आ रहे थे, तभी दोनों की बाइकें मनैनी छलका के समीप आपस में टकरा गयीं और दोनों बाइकों पर सवार छह लोग सड़क पर गिर गये. इसी दौरान पीरो की ओर से तेज गति से आ रहा एक ट्रक सभी को रौंदते हुए वहां से भाग निकला. इस घटना ने तिरोजपुर निवासी अंटू कुमार, अभिषेक कुमार और नौवा गांव निवासी नौ वर्षीय शिवानी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी घायलों को पीरो अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीनों घायलों को तत्काल आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही नौवा गांव निवासी वीर कुंवर राम की मौत हो गयी. वहीं, वीर कुंवर राम की पत्नी संजू देवी और 13 वर्षीय पुत्र ओम कुमार का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. इधर इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. आक्रोशित लोग मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिये जाने और इस मार्ग पर ट्रकों के बेलगाम गति पर नियंत्रण की मांग कर रहे थे. घटना मरे अंटू कुमार और अभिषेक कुमार मैट्रिक के छात्र थे और पीरो में रहकर पढ़ाई करते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें