आरा में कोरोना के चार और मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 150 पार

जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को चार और नये कोरोना पॉजिटिव लोग पाये गये हैं. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 150 पार कर गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2020 7:23 AM

आरा : जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को चार और नये कोरोना पॉजिटिव लोग पाये गये हैं. जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 150 पार कर गयी है. जबकि कई लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. संक्रमितों में तीन लोग उदवंतनगर और एक जगदीशपुर का रहनेवाला बताया जाता है. वहीं, जगदीशपुर के उगना गांव में दो, पीपरा जगदीश गांव में एक तथा उदवंतनगर के सुढ़नी गांव में एक 20 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया. रिपोर्ट आने के बाद ये सभी लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. गांव में प्रशासन द्वारा सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

बताया जाता है कि शुक्रवार को जिनकी रिपोर्ट आयी है. उनमें 20, 28, 32 और एक आठ वर्षीय बच्चा भी शामिल है. सभी लोग होम कोरेंटिन बताये जाते हैं. कोरोना से संक्रमित लोगों की जांच अब आरा सदर अस्पताल में भी शुरू कर दी गयी है. शुक्रवार को 90 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया. शुक्रवार को आठ लोगों की जांच आरा सदर अस्पताल में की गयी, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी. जबकि गुरुवार को सात लोगों का सैंपल लिया गया था, जो निगेटिव पाया गया. हालांकि आरा में जांच तो शुरू हो गया, लेकिन यहां पर 20 से 25 लोगों का सैंपल ही जांच किया जायेगा. अन्य लोगों के सैंपल पटना भेजे जायेंगे. बतादे कि गुरुवार को जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा द्वारा आरा सदर अस्पताल में कोरोना जांच केंद्र का उद्घाटन किया गया था. गुरुवार से ही जांच शुरू की गयी है. इधर प्रतिदिन बाहर से आये लोगों का जांच सैंपल लिया जा रहा है.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version