25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैगा में मतदान के दौरान गोलीबारी की घटना में 10 नामजद, चार गिरफ्तार

सुरक्षा को लेकर पैगा गांव में पुलिस बल तैनात

बड़हरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के बखोरापुर पंचायत के पैगा गांव स्थित एक बूथ पर एक जून शनिवार को मतदान के दौरान गोलीबारी की हुई घटना के बाद गोली से जख्मी लोगों के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्राथमिकी पैगा गांव निवासी किसुनदयाल राम के बयान पर दर्ज की गयी है, जिसमें 10 लोगों को नामजद बनाया गया है. नामजदों में करिया सिंह, लल्लू सिंह, विकास सिंह, गोलू सिंह, मनोज सिंह व बजेंद्र सिंह सहित अन्य चार का नाम शामिल है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होने के बाद चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों में विकास सिंह, गोलू सिंह, मनोज सिंह व बजेंद्र सिंह हैं. गिरफ्तारी के बाद भी तनाव को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस के अनुसार स्थिति नियंत्रण में है. पीड़ितों ने बताया है कि लोकसभा चुनाव के दिन शनिवार की दोपहर के बाद करीब चार बजे के बाद हमलोग अपना वोट बूथ पर डालने जा रहे थे. बूथ के समीप स्थानीय गांव के करिया सिंह ने हमलोगों को वोट नहीं डालने का दबाव बनाने लगे. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगा. जोर-जोर से आवाज सुनकर लल्लू सिंह समेत अन्य आ धमके. लल्लू सिंह अपने हाथ में बंदूक लिए थे. पीड़ित लोगों पर फायरिंग करने लगे, जिसमें राहुल राम, किसुन दयाल राम, हरेंद्र राम और खुशी कुमारी को छरा लग गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेजा दिया. जहां इलाज कराया जा रहा है. वहीं पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित किसुन दयाल राम से फर्द बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज कर दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 10 लोगों को आरोपित बनाया गया है, जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस अन्य नामजदों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस हर गतिविधि पर नजर बनाये हुए है. एसडीपीओ 2 रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि घटना के बाद से सीआइएसएफ और अन्य बल के साथ मैं साथ थानाध्यक्ष अन्य पदाधिकारी कैंप कर रहा हूं.सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें