13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ara News : रेडक्रॉस सोसाइटी में किशोरियों व महिलाओं की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

Ara News : स्थानीय रेडक्रॉस सोसाइटी सभागार में पटना आब्स गायनी सोसाइटी एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में किशोरियों एवं महिलाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजित हुआ, जिसमें आइएमए भोजपुर का भी सहयोग रहा.

आरा. स्थानीय रेडक्रॉस सोसाइटी सभागार में पटना आब्स गायनी सोसाइटी एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में किशोरियों एवं महिलाओं का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजित हुआ, जिसमें आइएमए भोजपुर का भी सहयोग रहा. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं की जांच के साथ दवाएं भी काफी नि:शुल्क वितरण की गयीं. इस आयोजन में पटना के चिकित्सकों के साथ स्थानीय प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सविता रुंगटा के नेतृत्व में अन्य चिकित्सकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह एसीएमओ डा के एन सिन्हा, आइएमए के प्रेसिडेंट डॉ राजेश कुमार सिंह, पटना एप्स जिनी समिति की अध्यक्ष डॉ मीना सामंत, डॉ रूपा गोस्वामी, डाॅ रूपम, डाॅ सविता रुंगटा, डॉ निर्मल वर्मा, डॉ राखी अग्रवाल एवं डॉ संगीता सिंह, डाॅ विभा कुमारी आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर हुआ. तत्पश्चात शाल ओढ़ाकर अतिथियों को सम्मानित किया गया. उद्घाटन के बाद डॉ केएन सिन्हा ने कहा कि यह शिविर महिलाओं को स्वस्थ रखने का सार्थक पहल है. महिलाएं सृष्टि की आधार स्तंभ हैं. ये स्वस्थ रहेंगी, तो परिवार, बाल- बच्चे स्वस्थ रहेंगे. समाज और राष्ट्र को स्वस्थ बनायेंगी, जिससे विकास और प्रगति की गति बढ़ेगी. इस अवसर पर डॉक्टर सविता रुंगटा एवं डॉक मीना सामंत के द्वारा बताया गया कि किशोरियों में अनियमित खान-पान एवं अनियमित जीवनशैली के कारण हार्मोनल की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, जिससे मोटापा और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 13 से 18 साल की उम्र की किशोरियां अपने स्वास्थ्य का ख्याल ना रखते हुए अनियमित सोना, अनियमित खान-पान जिंदगी का हिस्सा बन रही हैं, जिसके कारण इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है. इन सारी विषयवस्तु को देखते हुए किशोरावस्था से युवावस्था में जाने वाली किशोरियों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और इस कार्यक्रम में सर्वाइकल कैंसर से संबंधित टीकाकरण पर भी जागरूक किया जा रहा है. यह भी निश्चय किया गया कि आने वाले कुछ ही महीनों में रेडक्रॉस सोसाइटी भोजपुर जिला इकाई किशोरियों को सर्वाइकल कैसे कैंसर से बचाव की वैक्सीन दिलवाने का भी प्रयास करेगी. कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए रेडक्रॉस की सचिव डा विभा कुमारी ने कहा कि भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा प्रति वर्ष तीन से चार स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाते हैं. उन शिविरों के दौरान यह अनुभव किया गया कि महिलाओं की संख्या जांच के क्रम में कम रहती है और वह खुलकर अपनी बातों को कह नहीं पाती. इसलिए यह विशेष कार्यक्रम का आयोजन सिर्फ महिलाओं के लिए किया गया है. जिसमें वह अपनी स्त्री जनित रोगों की समस्याओं को खुलकर डॉक्टर को बता सके और सलाह ले सके. इस अवसर पर ब्लड शुगर, थायराइड, बीएमडी एवं फिजिकल जांच की भी व्यवस्था की गयी. वरिष्ठ डॉक्टरों ने बहुत ही गंभीरता से उपस्थित महिलाओं को सलाह दी और उनकी जांच की. जांचोंपरांत उनकी बीमारियों से संबंधित दवा का नि:शुल्क वितरण भी किया गया. इस अवसर का लाभ भोजपुर जिले की अनेक महिलाओं ने उठाया और आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे एक शिविर के आयोजन करने की मांग भी की. कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में रेडक्रॉस के संरक्षक डॉ सविता रुंगटा एवं एसके रुंगटा तथा उनके समस्त स्टाफ, रेडक्रॉस के कार्यकर्ता एवं समस्त कर्मचारियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें