29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 किलो गांजा के साथ पांच तस्कर धराये, छह मोबाइल जब्त

यात्री बस में सीट के नीचे छिपा कर तस्करी के लिए लाया जा रहा था गांजा

पीरो. गांजा तस्करों के खिलाफ भोजपुर पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए 40 किलो गांजे के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. इस क्रम में पुलिस ने पांचों तस्करों के पास से छह मोबाइल भी बरामद किया है. रविवार को एसपी नीरज कुमार ने प्रेस वार्ता में मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत आठ मई की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांजा तस्कर एक यात्री बस में सबसे पिछली सीट के नीचे भारी मात्रा में गंजा छिपाकर भोजपुर जिले में तस्करी के लिए ला रहे है. सूचना मिलने के बाद हसनबाजार ओपी प्रभारी सर्वेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी. इसके बाद जैसे ही उक्त यात्री बस ही मझियाव के समीप पहुंची, पुलिस टीम ने बस को रोककर उसकी तलाशी शुरू की. तलाशी के क्रम में बस की सबसे पिछली सीट के नीचे दो बोरे में छिपाकर रखी गयी करीब 40 किलो गांजा पुलिस ने बरामद की. इसके बाद पुलिस टीम ने उक्त गांजे की खेप को ले जा रहे बेलाउर निवासी महावीर पासवान, मोती रवानी, दर्शन छपरा निवासी सोनू कुमार, मनियछ निवासी दीपक कुमार और पचरुखिया निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार पांचों तस्करों के पास से पुलिस ने छह मोबाइल भी बरामद किया है. एसपी के अनुसार गिरफ्तार किये गये पांचों तस्करों से पूछताछ कर तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा जब्त किये गये मोबाइल की भी छानबीन की जा रही है गांजा के साथ गिरफ्तार पांचों तस्करों के खिलाफ हसनबाजार ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और सभी को जेल भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें