20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंडों में व्याप्त भष्ट्राचार त्रिस्तरिय प्रतिनिधियों की निरंकुशता की देन: पूर्व विधायक

तरारी क्षेत्र के जुझारू जन प्रतिनिधि स्व राम सकल सिंह की 31वीं पुण्यतिथि समारोह के साथ मनायी गयी.

तरारी.

तरारी क्षेत्र के जुझारू जन प्रतिनिधि स्व राम सकल सिंह की 31वीं पुण्यतिथि समारोह के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया रामाकांत सिंह और संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष लाल बाबू सिंह यादव ने किया. इस मौके पर तरारी प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सांसद सुदामा प्रसाद ने स्व राम सकल सिंह को सच्चा व समर्पित समाजसेवी व जन प्रतिनिधि बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने मुखिया प्रतिनिधित्व कार्यकाल के बीडीसी के बैठक में अपने पंचायत के सड़क के मुद्दा पर बोलते हुए ह्वदयगति रुकने के कारण 30 अगस्त 1993 को बीडीसी की बैठक दौरान ही अपनी जान गांवा दी थी. साथ ही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुआ कहा की डबल इंजन की सरकार अभिव्यक्ति की आजादी छिनने पर उतारू है. साथ ही गरीबों के अधिकार को छिन भिन्न करने पर तुली है. वही पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने कहा स्व राम सकल सिंह जी तरारी प्रखंड के गरीब पिछडों व अतिपिछडों के मसीहा ने अपनी अंतिम यात्रा के दिन तक अपने पंचायत की सड़क की मुद्दा उठाते हुए बीडीसी की सदन में ही अपनी जान गांवा कर एक मिशाल कायम कर तरारी प्रखंड के लिए जननायक बन गये. साथ ही प्रखंडों में व्याप्त भष्ट्राचार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की निरंकुशता की देन बताया है. वही अगीआंव विधायक कामरेड शिव प्रकाश रंजन ने उनके कार्य व विचार को सभी जन प्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय बताते हुए कहा कि ऐसे लोग विरले पैदा होते हैं, जिन्होंने बीडीसी की बैठक में विकास के मुददे पर दंहाडते हुए अपनी जान गंवा दी, जिन्हें क्रान्तिकारी अभिनंदन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. पूण्यतिथि में सांसद कामरेड सुदामा प्रसाद, पूर्व सांसद प्रत्याशी कामरेड राजू यादव, अगीआंव विधायक शिव प्रकाश रंजन, पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव, पूर्व विधायक प्रत्याशी आदिब रिजबी, जीला पार्षद सदस्य जितेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पार्षद उपाध्यक्ष सह युवा राजद जिला अध्यक्ष शैलेंद्र राम, अगीआंव प्रमुख मुकेश यादव, मुखिया, प्रतिनिधि रामईश्वर सिंह, मुखिया जय प्रकाश निनि, मुन्ना सिंह, मनीर आलम, रितेश कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह, रामईश्वर सिंह, रॉकी सिंह, विजय यादव, पूर्व मुखिया सुनील सिंह, संजय सिंह, कविनंद जी पासवान, मुखिया सतीश कुमार, गोलू सिंह सहित अन्य लोगों ने स्व राम सकल सिंह के कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि वे कर्तव्यनिष्ठ, समर्पित व जुझारू जन प्रतिनिधि थे. उनका संपूर्ण जीवन आमलोगों के हक अधिकार के लिए संघर्ष करते हुए बीता. यहां आयोजित पुण्यतिथि समारोह के दौरान मौजूद लोगों ने स्व सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी. साथ ही कालाकार अनिरूद्ध सिंह, अरविन्द ने अपने गीतों के माध्यम से स्व रामसंकल सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पीत की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें