दो अपराधियों ने मिलकर नगदी लूट कांड का दिया था अंजाम
थाना क्षेत्र के सियाडीह -कथराई बधार में शनिवार को लूटकांड के वांक्षित को पकड़ने गयी पुलिस और लुटेरे की बीच हुई मुठभेड़ मामले में रविवार को पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तार वांक्षित
चरपोखरी.
थाना क्षेत्र के सियाडीह -कथराई बधार में शनिवार को लूटकांड के वांक्षित को पकड़ने गयी पुलिस और लुटेरे की बीच हुई मुठभेड़ मामले में रविवार को पीरो डीएसपी राहुल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरफ्तार वांक्षित के गिरफ्तारी सहित अन्य तथ्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दाैरान गिरफ्तार वांक्षित अनिल कुमार उर्फ सूरज से पुलिस ने पूछताछ किया. जिसमें गिरफ्तार वांक्षित ने लूट कांड मामले में अपना मुंह खोल अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. उसके अनुसार इस घटना का अंजाम अपने एक और साथी के साथ मिलकर दिया था. कांड में शामिल दूसरा चरपोखरी थाना के अमोरजा गांव का रहने वाला सोनू कुमार बताया गया. जो पुलिस के गिरफ्त से फरार है. लूट की राशि में से करीब बीस हजार अनिल लिया था, जो भागने के क्रम में गिर गया. बाकी नगदी फरार वांक्षित के पास है. बता दे कि कि गुरुवार को जगदीशपुर थाना के तेंदुनि के समीप एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी के पास से नगदी लूट हुई थी. लूटकांड में दो अपराधी शामिल थे हालांकि एक-एक गिरफ्तारी को लेकर चरपोखरी थाना क्षेत्र इलाके में छापेमारी की गई थी जहां अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सुराग मिली थी कि लुटेरा चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराई मोड़ रेलवे अंडर पास के नीचे छिपा हुआ है. जहां लुटेरे की तलाश में डीआइओ की टीम स्थानीय पुलिस के साथ उक्त अपराधी को गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरू की. इसी दौरान उक्त वांक्षित गिरफ्तारी से बचने के लिए फायरिंग कर बधार में भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करते हुए उसे सियाडीह नहर के समीप से गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वांक्षित सहार थाना के ननौर गांव निवासी शोभनाथ प्रसाद के पुत्र अनिल कुमार उर्फ सूरज कुमार है. उसके पास से एक देशी कट्टा,एक खोखा, मोबाइल और एक आर वन फाइव बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि दूसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. मुठभेड़ मामले को लेकर चरपोखरी थानाध्यक्ष के बयान पर चरपोखरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कांड में शामिल दूसरे अपराधी की तलाश जारी है. मामले का पूरी तरह से उदभेदन हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है